हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_609.html
जौनपुर। अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में लौह पुरूष सरदार बल्लभ
भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के
साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक व जिलाध्यक्ष प्रा शि
संघ अमित सिंह ने बच्चों को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन और
उनके संघर्षों के बारे में बहुत ही विस्तारपूर्वक बताया तथा उनसे सम्बंधित
पेंटिंग निबंध व क्विज व खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन कर क्विज
प्रतियोगिता मे यशस्वी प्रथम अनामिका द्वितीय मानसी तृतीय ,पेंटिंग प्रतियोगिता में आफिया प्रथम,ज्योति द्वितीय सलमान तृतीय पुरस्कार
से पुरस्कृत किया गया तथा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता का शपथ लिया गया। इस
अवसर पर ग्राम प्रधान जयंत सिंह एसएमसी अध्यक्ष विवेक कुमार नेहा जायसवाल
मंजू जैसवार दिनेश यादव मनोज जायसवाल माधुरी सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
इसी कड़ी में नगर में स्थित मदरसा दारुल इरफान बोदकरपुर के कैंपस में पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वसीउल्लाह अंसारी प्रबंधक इंटेलेक्चुअल पब्लिक स्कूल ने किया। मुख्य अतिथि सफीउज़्ज़मा अंसारी पदाधिकारी जमात ए इस्लामी हिंद जौनपुर रहे।मुख्य अतिथि श्री अंसारी ने सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री के जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की शुरुआत मदरसा की छात्रा मंतशा द्वारा तिलावत-ए-कुरान पाक से की गई इस मौके पर मंतशा सनोबर सानिया अरीबा व समीउज़्ज़मा अंसारी आदि छात्र-छात्राओं ने नज्म, स्पीच आदि के माध्यम से सरदार वल्लभभाई पटेल जी के आदर्शों पर चलने हेतु प्रेरित किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से अल्ताफ उर रहमान सल्फी, प्रिंसिपल मदरसा दारुल इरफान एवं सुमन लता,प्रिंसिपल इंटेलेक्चुअल पब्लिक स्कूल, मुर्तजा हसन मदनी ,नुरुल हुदा, इरशाद अहमद, जकाउल्लाह शमशाद,हाजरा,अकबर, अब्दुल्लाह,शाहीन आरा,सोनाली, तहसीन,बबीता,निशा,ब्रह्म यज्ञ मिश्र व नीरज आदि उपस्थित रहे। संचालन मोहम्मद आरिफ अंसारी ने किया।
इसी कड़ी में नगर में स्थित मदरसा दारुल इरफान बोदकरपुर के कैंपस में पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वसीउल्लाह अंसारी प्रबंधक इंटेलेक्चुअल पब्लिक स्कूल ने किया। मुख्य अतिथि सफीउज़्ज़मा अंसारी पदाधिकारी जमात ए इस्लामी हिंद जौनपुर रहे।मुख्य अतिथि श्री अंसारी ने सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री के जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की शुरुआत मदरसा की छात्रा मंतशा द्वारा तिलावत-ए-कुरान पाक से की गई इस मौके पर मंतशा सनोबर सानिया अरीबा व समीउज़्ज़मा अंसारी आदि छात्र-छात्राओं ने नज्म, स्पीच आदि के माध्यम से सरदार वल्लभभाई पटेल जी के आदर्शों पर चलने हेतु प्रेरित किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से अल्ताफ उर रहमान सल्फी, प्रिंसिपल मदरसा दारुल इरफान एवं सुमन लता,प्रिंसिपल इंटेलेक्चुअल पब्लिक स्कूल, मुर्तजा हसन मदनी ,नुरुल हुदा, इरशाद अहमद, जकाउल्लाह शमशाद,हाजरा,अकबर, अब्दुल्लाह,शाहीन आरा,सोनाली, तहसीन,बबीता,निशा,ब्रह्म यज्ञ मिश्र व नीरज आदि उपस्थित रहे। संचालन मोहम्मद आरिफ अंसारी ने किया।