क्या हुआ जब प्रेत आत्माओं ने आकर समझाया?

जी हाँ! आज कुछ ऐसा ही हुआ है जौनपुर के सिकरारा ब्लॉक के लखेसर गाँव में। अरे घबराय नही दरसल प्राथमिक विदयालय लखेसर के बच्चों ने आज हेलोवीन दिवस मनाया। यह एक यूरोपीय पर्व है जिसे गैलिक परम्पराओं को मानने वाले लोग इस त्यौहार को मनाते है और यह फ़सल के मौसम का आखिरी दिन होता है और इस दिन से ठंड के मौसम की शुरूआत होती है। वे इस बात पर बहुत ज्यादा भरोसा करते है कि इस निर्धारित दिन पर मरे हुए लोगों की आत्माएँ उठती है और धरती पर प्रकट हो कर जीवित आत्माओं के लिए परेशानी पैदा करती हैं। इन बुरी आत्माओं से डर भगाने के लिए लोग राक्षस जैसे कपड़े पहनते हैं और उन्हें बेवकूफ बनाते हैं। तो बच्चों ने भी भूत-प्रेत बनकर आपस मे एक दूसरे को समझाया कि गलत काम का गलत नतीजा होता है।
कोई बिना हेलमेट के मर के भूत बनके समझाने आया तो कोई सिगरेट पीकर मरने के कारण सिगरेट न पीने की बात कही। इसी प्रकार बच्चों ने इस पर्व के माध्यम से जागरूकता फैलाई की गलत आदत हमेशा समाज के लिए विष के समान है। इस आईडिया को शिक्षक शिवम सिंह ने बड़े ही मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत किया है। बच्चों में से भूत-प्रेत का डर भी छूमंतर होगया। इनके ऐसे प्रयोगों से विद्यालय का माहौल बेहद शिक्षाप्रद रहता है और प्रधानाध्यपक श्री रमेश चंद यादव इस बात से बहुत उत्साहित हैं और उन्होंने शिक्षक शिवम सिंह का जन्मदिन भी इन्ही सबके साथ मनाया।

Related

news 3095832181891244365

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item