उडयन एकेडमी के बच्चों ने खेली रामलीला, लगा जयकारा

जौनपुर। उडयन एकेडमी शाहगंज के छात्र-छात्राओं ने एकेडमी के मंच पर रामलीला का मंचन किया जिसे देखकर सभी लोग मंत्र-मुग्ध हो गये। साथ ही मां नवदुर्गा द्वारा महिषासुर वध व राजस्थान का डांडिया नृत्य का मंचन हुआ जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। मंचन के दौरान रावण का भगवान श्रीराम ने वध किया तो जय श्रीराम के जयकारे से वातावरण गूंज उठा। इसके बाद रावण का पुतला दहन पुराना चौक पर हुआ। इस दौरान डायरेक्टर संगीता जायसवाल ने बताया कि हम लोगों को बुराई पर अच्छाई का संदेश देने के उद्देश्य के लिये इस तरह का मंचन होता है। संचालन आराधना पाण्डेय ने किया। अन्त में प्रबन्धक राजेश जायसवाल ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रामलीला समिति के अध्यक्ष रूपेश जायसवाल, उषा अग्रहरि, नैंसी अग्रहरि, आराधना अग्रवाल, सक्षम जायसवाल, सौरभ सिंह, शैलेन्द्र सिंह, शुभम गुप्ता, साधना, मनीषा, अनीता, सोनी, शशि, नाजिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 8302361518689346411

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item