दो लूटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे , पूछताछ में पकड़ी गई असलहा बनाने की फैक्ट्री
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_55.html
जौनपुर। खुटहन पुलिस ने बनुआडीह देशी शराब लूट काण्ड का पर्दाफास करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचा , एक बाइक और लूटा के रूपये बरामद हुआ है। पकडे गए आरोपियों के पूछताछ के दरम्यान एक असलहा बनाने की मिनी फैक्ट्री भी पकड़ी गई है , मौके से भारी मात्रा में तमंचा बनाने का उपकरण भी बरामद हुआ है ।
बीते 22 सितम्बर की रात्रि लगभग 9 बजे अज्ञात बदमाशों ने बनुआडीह देशी शराब के सेल्समैन पवन निषाद पुत्र गिरधारी निवासी पदारथपुर थाना मोतीगरपुर जनपद सुल्तानपुर को गोली मारकर 13000 रुपया लूट लिया था । मुखबिर की सूचना पर एक अक्टूबर की रात्रि लगभग 09.30 बजे शेरपुर पथरा पीचरोड के पास स्थित पोखरा के पास से लूट के माल व अबैध असलहे के साथ दो अभियुक्त जितेन्द्र यादव पुत्र हंशराज यादव निवासी जगदीशपुर थाना सरपतहाँ व प्रदुम उपाध्याय पुत्र रामचन्द्र उपाध्याय निवासी खरताबपुर थाना सरपतहाँ जौनपुर को गिरफ्तार किया गया ।
पुछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि बनुआडीह मे लूट की घटना शैलेन्द्र यादव उर्फ एस पी पुत्र हरिश्चन्द यादव निवासी कटका थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर के साथ मिलकर किया गया था । सेल्समैन को गोली शैलेन्द्र यादव ने मारी थी लूट का रुपया सभी ने आपस मे बाट लिया था । शैलेन्द्र यादव एवं प्रदुम उपाध्याय को अबैध असलहा जितेन्द्र यादव दिया था । पकडे गये जितेन्द्र यादव के निशादेही पर अबैध असलहे बनाने के कल पुर्जे व समान उसके घर के पास करकट से बरामद हुआ । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी माल का विवरण-
1. दो अदद देशी तमंचा 315 बोर , 2. लूट के 2700 रुपये, 3. एक अदद मोटरसाइकिल हीरो होण्डा सुपर स्पेलेण्डर, 4. अर्धनिर्मित तमंचे की लोहे की बाडी 06 अदद, 5. तमंचे की नाल 02 अदद, 6. पिस्टल 32 बोर की मैग्जीन 02 अदद, 7. अर्धनिर्मित लकडी की पिस्टल ग्रिप 03 अदद, 8. प्लास्टिक की पिस्ट ग्रिप काले रंग की 01 अदद , 9. ट्रेगर लोहे का 02 अदद, 10. ट्रैगर स्पिरिंग 01 अदद. 11. लोहे की फायरिंग पिन 26 अदद, 12. लोहे की रिपिट 14 अदद , 13. खोखा कारतूस .32 बोर 06 अदद, 14. खोखा कारतूस315 बोर 02 अदद, 15. हथौडी बडी व छोटी 02 अदद, 16. पेचकस 03 अदद, 17. छीनी 04 अदद, 18. लोहे की रेती 02 अदद, 19. आरी मय पत्ती 01 अदद, 20. लोहे की राड 01 अदद, 21. कटर एक 01 अदद, 22. टूल बाक्स मय टूल01 अदद, 23. गलेण्डर मय केबल 01 अदद, 24. गलेन्डर प्लेट 03 अदद, 25. लोहे का राड 02 अदद,
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1. मु0अ0स0 0328/19 धारा 394/411 भादवि थाना खुटहन जनपद जौनपुर। 2. मु0अ0स0 0331/19 धारा 307 भादवि थाना खुटहन जनपद जौनपुर। 3. मु0अ0स0 0332/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खुटहन जनपद जौनपुर। 4. मु0अ0स0 0333/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खुटहन जनपद जौनपुर। 5. मु0अ0स0 0334/19 धारा 3/5/ 5/25 आर्म्स एक्ट थाना खुटहन जनपद जौनपुर।
पुछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि बनुआडीह मे लूट की घटना शैलेन्द्र यादव उर्फ एस पी पुत्र हरिश्चन्द यादव निवासी कटका थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर के साथ मिलकर किया गया था । सेल्समैन को गोली शैलेन्द्र यादव ने मारी थी लूट का रुपया सभी ने आपस मे बाट लिया था । शैलेन्द्र यादव एवं प्रदुम उपाध्याय को अबैध असलहा जितेन्द्र यादव दिया था । पकडे गये जितेन्द्र यादव के निशादेही पर अबैध असलहे बनाने के कल पुर्जे व समान उसके घर के पास करकट से बरामद हुआ । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी माल का विवरण-
1. दो अदद देशी तमंचा 315 बोर , 2. लूट के 2700 रुपये, 3. एक अदद मोटरसाइकिल हीरो होण्डा सुपर स्पेलेण्डर, 4. अर्धनिर्मित तमंचे की लोहे की बाडी 06 अदद, 5. तमंचे की नाल 02 अदद, 6. पिस्टल 32 बोर की मैग्जीन 02 अदद, 7. अर्धनिर्मित लकडी की पिस्टल ग्रिप 03 अदद, 8. प्लास्टिक की पिस्ट ग्रिप काले रंग की 01 अदद , 9. ट्रेगर लोहे का 02 अदद, 10. ट्रैगर स्पिरिंग 01 अदद. 11. लोहे की फायरिंग पिन 26 अदद, 12. लोहे की रिपिट 14 अदद , 13. खोखा कारतूस .32 बोर 06 अदद, 14. खोखा कारतूस315 बोर 02 अदद, 15. हथौडी बडी व छोटी 02 अदद, 16. पेचकस 03 अदद, 17. छीनी 04 अदद, 18. लोहे की रेती 02 अदद, 19. आरी मय पत्ती 01 अदद, 20. लोहे की राड 01 अदद, 21. कटर एक 01 अदद, 22. टूल बाक्स मय टूल01 अदद, 23. गलेण्डर मय केबल 01 अदद, 24. गलेन्डर प्लेट 03 अदद, 25. लोहे का राड 02 अदद,
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1. मु0अ0स0 0328/19 धारा 394/411 भादवि थाना खुटहन जनपद जौनपुर। 2. मु0अ0स0 0331/19 धारा 307 भादवि थाना खुटहन जनपद जौनपुर। 3. मु0अ0स0 0332/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खुटहन जनपद जौनपुर। 4. मु0अ0स0 0333/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खुटहन जनपद जौनपुर। 5. मु0अ0स0 0334/19 धारा 3/5/ 5/25 आर्म्स एक्ट थाना खुटहन जनपद जौनपुर।