मेल में विशाल, फिमेल में प्रतिमा-ऋचा, कपल में मनन-विजयलक्ष्मी एवं चाइल्ड में अतुलिका-सुहानी ने मारी बाजी
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_547.html
जौनपुर। जारा इवेंट एण्ड फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में
आयोजित एवं गहना कोठी परिवार द्वारा प्रायोजित डाण्डिया महोत्सव सीजन 6 का
भव्य आयोजन बीती रात सम्पन्न हो गया। नगर के रासमण्डल स्थित विवाह मैरज हाल
में आयोजित डाण्डिया महोत्सव में लगभग 5 सौ लोगों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुम्बई के उद्योगपति/समाजसेवी अशोक सिंह एवं
विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, वर्तमान चेयरमैन माया टण्डन एवं
भाजपा नेत्री किरन श्रीवास्तव रहीं। विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू
की अध्यक्षता में आयोजित महोत्सव की मुख्य सेलिब्रेटी भूमिका गुरूंग (निमकी
विधायक) रहीं। निर्णायक मण्डल में निमकी विधायक के अलावा अभिनेता अनिरूद्ध
सिंह, अभिनेता अभिनव कुमार, मिस यूपी क्वीन तनुप्रिया सिंह परमार रहीं।
मां भगवती की आरती से शुरू हुआ महोत्सव 4 चरणों में सम्पन्न हुआ जहां संदीप पाण्डेय प्रशस्य जेम्स व वर्षा कश्यप ने भजन प्रस्तुत किया। प्रथम चरण में फिमेल राउण्ड में प्रतिमा साहू व ऋचा गुप्ता को प्रथम स्थान मिला। मेल राउण्ड में विशाल गुप्ता, कपल में मनन पाण्डेय-विजयलक्ष्मी मिश्रा और चाइल्ड राउण्ड में अतुलिका व सोहानी शाह को प्रथम स्थान मिला। सभी विजेताओं को निमकी विधायक को द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में जहां आयोजन समिति से जुड़े लोगों द्वारा मंचासीन अतिथियों को बुकें भेंट किया गया, वहीं निमकी विधायक, अनिरूद्ध सिंह, अभिनव कुमार सहित अन्य अतिथियों द्वारा महोत्सव के सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य सेलीब्रेटी निमकी विधायक की रोल से चर्चित भूमिका गुरूंग ने कहा कि वह जौनपुरवासियों से मिलकर बहुत खुश हैं। यहां से मिला प्यार वह कभी भी नहीं भूल पायेंगे। भविष्य में मौका मिला तो फिर जौनपुर की धरती पर आऊंगी। इसी क्रम में मुख्य अतिथि अशोक सिंह, पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन सहित अन्य वक्ताओं ने महोत्सव की सराहना किया।
इस मौके पर आये लोगों का स्वागत फ्रेन्ड्स डांस ग्रुप के निदेशक सलमान शेख ने किया तो समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जारा इवेंट की संचालिका मीनाज शेख ने जताया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख व सागर सिंह सोलंकी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आरके प्रसाद, डा. अजीत कपूर, निखिलेश सिंह, विजय सिंह बागी, मोती लाल यादव, शर्मिला सिन्हा, ज्योति कपूर, ममता उपाध्याय, डा. चित्रलेखा सिंह, अनिल गुप्ता, प्रीति गुप्ता, कृष्ण कुमार जायसवाल, विनीत सेठ, विशाल सेठ, विपिन सेठ, अमित गुप्ता, हर्षित सेठ, डा. जंग बहादुर सिंह, पूनम तिवारी, राहिल शेख, प्रमोद जायसवाल, सोमेश्वर केसरवानी, चन्द्रशेखर निषाद बबलू, विदिशा जायसवाल, महिला समाख्या की रजनी सिंह, अरूण त्रिपाठी, देवेश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह, विद्याधर राय, स्कन्द गुप्ता, जयकृष्ण साहू, जारा शेख, कल्पना केसरवानी, शशि द्विवेदी, शुभम त्रिपाठी, क्यूरियस बैण्ड टीम, डा. तेज सिंह, डा. मधुकर तिवारी, विनोद तिवारी, डा. हृदय मोहन केसरवानी, डा. प्रशांत द्विवेदी, रवि शर्मा सहित तमाम गणमान्य लोग अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे।
मां भगवती की आरती से शुरू हुआ महोत्सव 4 चरणों में सम्पन्न हुआ जहां संदीप पाण्डेय प्रशस्य जेम्स व वर्षा कश्यप ने भजन प्रस्तुत किया। प्रथम चरण में फिमेल राउण्ड में प्रतिमा साहू व ऋचा गुप्ता को प्रथम स्थान मिला। मेल राउण्ड में विशाल गुप्ता, कपल में मनन पाण्डेय-विजयलक्ष्मी मिश्रा और चाइल्ड राउण्ड में अतुलिका व सोहानी शाह को प्रथम स्थान मिला। सभी विजेताओं को निमकी विधायक को द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में जहां आयोजन समिति से जुड़े लोगों द्वारा मंचासीन अतिथियों को बुकें भेंट किया गया, वहीं निमकी विधायक, अनिरूद्ध सिंह, अभिनव कुमार सहित अन्य अतिथियों द्वारा महोत्सव के सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य सेलीब्रेटी निमकी विधायक की रोल से चर्चित भूमिका गुरूंग ने कहा कि वह जौनपुरवासियों से मिलकर बहुत खुश हैं। यहां से मिला प्यार वह कभी भी नहीं भूल पायेंगे। भविष्य में मौका मिला तो फिर जौनपुर की धरती पर आऊंगी। इसी क्रम में मुख्य अतिथि अशोक सिंह, पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन सहित अन्य वक्ताओं ने महोत्सव की सराहना किया।
इस मौके पर आये लोगों का स्वागत फ्रेन्ड्स डांस ग्रुप के निदेशक सलमान शेख ने किया तो समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जारा इवेंट की संचालिका मीनाज शेख ने जताया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख व सागर सिंह सोलंकी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आरके प्रसाद, डा. अजीत कपूर, निखिलेश सिंह, विजय सिंह बागी, मोती लाल यादव, शर्मिला सिन्हा, ज्योति कपूर, ममता उपाध्याय, डा. चित्रलेखा सिंह, अनिल गुप्ता, प्रीति गुप्ता, कृष्ण कुमार जायसवाल, विनीत सेठ, विशाल सेठ, विपिन सेठ, अमित गुप्ता, हर्षित सेठ, डा. जंग बहादुर सिंह, पूनम तिवारी, राहिल शेख, प्रमोद जायसवाल, सोमेश्वर केसरवानी, चन्द्रशेखर निषाद बबलू, विदिशा जायसवाल, महिला समाख्या की रजनी सिंह, अरूण त्रिपाठी, देवेश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह, विद्याधर राय, स्कन्द गुप्ता, जयकृष्ण साहू, जारा शेख, कल्पना केसरवानी, शशि द्विवेदी, शुभम त्रिपाठी, क्यूरियस बैण्ड टीम, डा. तेज सिंह, डा. मधुकर तिवारी, विनोद तिवारी, डा. हृदय मोहन केसरवानी, डा. प्रशांत द्विवेदी, रवि शर्मा सहित तमाम गणमान्य लोग अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे।