पीड़ित परिवार को दी जाय सुरक्षा, की जाय आर्थिक मददः जगदीश राय

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के नत्थनपुर गांव में बुधवार की रात डकैतो के गोलियां की शिकार हुए रामशकंर गुप्ता के परिवार वालो व बाजार वासियो में दहशत का माहौल कायम हो गया है। डकैतो की गोली से मारे गये स्वर्गीय गुप्ता के परिवार वालो धाधंस बधाने और शोक सवेदना प्रकट करके लिए शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय पहुंचे। उन्होने परिवार वालो से मिलकर अपना शोक संवेदना प्रकट करने के बाद शासन प्रशासन से पीड़ित परिवार वालो की सुरक्षा की मांग किया साथ परिजनो को असलहे का लाइसेंस देने और आर्थिक सहायता प्रदान करने  की मांग किया। श्री राय ने कहा कि बीजेपी सरकार में अपराधी बेलगाम हो गये है। आये दिन लूट,हत्या ,डकैती व बालात्कार की घटनाओ को अंजाम दे रहे है।
रामशंकर गुप्ता के परिवार से मिलने के बाद पूर्व मंत्री रामनगर ब्लाक के हुसेपुर निदुंपुर गांव में कच्ची दिवार गिरने से काल के गाल में समा चुके दम्पत्ति के घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट किया। उन्होने परिवार की माली हालत को देखते हुए आर्थिक सहायता भी दिया।
मालूम हो कि बुधवार की रात जलालपुर थाना क्षेत्र के नत्थनपुर बाजार की डकैतो एक गिरोह धावा बोलकर ज्वेलरी और केराना की दुकानो में लूटपाट करने के लिए दुकानो का सटर तोड़ रहे थे उसी समय डकैतो से भीड़े रामशकंर गुप्ता की बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दिया। इसी रात बारिश के कारण रामनगर ब्लाक के निदूंपुर गांव में कच्चा मकान गिरने से मुकेश यादव व उसकी पत्नी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी थी तथा इस हादसे में एक महिला और उसका बेटा गम्भीर रूप जख्मी हो गया है।

Related

news 7756738464603591757

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item