मां लक्ष्मी, सरस्वती व गणेश की प्रतिमाएं शक्ति कुण्ड में विसर्जित

जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के नेतृत्व में जनपद की तमाम पूजन समितियों द्वारा पण्डालों में स्थापित मां लक्ष्मी, सरस्वती एवं श्री गणेश की प्रतिमाएं बीती रात गोमती नदी के किनारे बने शक्ति कुण्ड में विसर्जित कर दी गयीं। इस दौरान भक्तों द्वारा किये गये जयघोष से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा।
इसके पहले सभी प्रतिमाएं अहियापुर मोड़ पर पहुंचीं जहां सबसे आगे खड़ी प्रतिमा के समक्ष पूजा-पाठ के उपरान्त सिटी मजिस्टेªट सुरेन्द्र नाथ मिश्र व क्षेत्राधिकारी नगर सुशील सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया गया। इसके पहले कोतवाली चौराहे पर बने नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन अपर आरक्षी अधीक्षक नगर अनिल पाण्डेय ने फीता काटकर किया।
शोभायात्रा सुतहट्टी बाजार, सब्जी मण्डी, कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा, शाही पुल, ओलन्दगंज, कजगांव पड़ाव होते हुये नखास स्थित विसर्जन घाट पहुंची। शोभायात्रा में प्रतिमाओं के अलावा प्रेरणास्रोत झांकियां रहीं जो नगरवासियों के लिये आकर्षण की केन्द्र बनी रहीं।
कोतवाली चौराहे पर बने नियंत्रण कक्ष पर मौजूद निर्णायक मण्डल के सदस्य हरिद्वारी विश्वकर्मा एडवोकेट, सारिका सोनी, संगीता अग्रवाल, विजयलक्ष्मी यादव, दिलीप जायसवाल व सरदार रंजीत सिंह ने प्रतिमाओं व झांकियों का बारीकी से अवलोकन किया।
इस दौरान संरक्षक डा. राम नारायण सिंह, राकेश श्रीवास्तव, विजय सिंह, संयोजक जगदीश मौर्य सहित तमाम लोगों ने मां लक्ष्मी, सरस्वती व श्री गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
शोभायात्रा को आगे बढ़ाने का कार्य महासमिति के मुख्य संरक्षक रामजी जायसवाल, अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, महासचिव लाल बहादुर यादव, कृष्ण कुमार जासयवाल, चित्रसेन यादव बबलू सहित अन्य पदाधिकारी कर रहे थे।
वहीं विसर्जन घाट पर प्रभारी शिवचरन निषाद, बलराम निषाद, रोहित निषाद, जनार्दन निषाद सहित अन्य सहयोगियों ने अपनी जिम्मेदारी निभायी। कोतवाली चौराहे से पूरे मेले का संचालन संस्थापक सुशील वर्मा एडवोकेट व दयाराम गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय पाण्डेय, महफूज अली सिद्दीकी, रविन्द्र निषाद, कृष्णकांत विश्वकर्मा, सपा नेता श्रवण जायसवाल, संतोष यादव, संजय अस्थाना, राहुल सिंह, दीपक अग्रहरि, दीपक जायसवाल, सुनील मौर्य, रमेश मौर्य, महेन्द्र प्रताप चौधरी, मनीष साहू, प्रशांत साहू एडवोकेट, शनि शर्मा के अलावा तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।
वहीं दर्जन भर से अधिक स्वयंसेवी संगठनों द्वारा पूरे शोभायात्रा मार्ग पर स्टाल लगाकर मेलार्थियों की सेवा की गयी। अन्त में अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद व महासचिव लाल बहादुर यादव नैपाली ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार जताया।

Related

news 5187629403789283376

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item