युवती के साथ मुुंहकाला कर दो युवक फरार
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_506.html
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र में बकरी चराने गयी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। अरहर की खेत में घात लगाकर बैठे दो युवकों ने युवती के साथ जबरन मुंहकाला किया। पीड़िता ने पुलिस को प्रकरण की जानकारी दिया । रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई है। पीड़ित परिवार की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताते हैं कि युवती के साथ मुंह काला करने के बाद दोनों युवक वहां से भाग गये, युवती जब घर पहुँची तो परिजनों को आपबीती सुनाई । मंगलवार को युवती के पिता उसे थाने लेकर आए और तहरीर दिया। आरोप हैं कि बकरी चराते समय गांव के ही संतोष व मनीष पहले से ही घात लगाए थे। दोनों युवकों ने उसे अरहर के खेत में खीेच लिया और सामूहिक दुराचार किया और मुँह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। थाना निरीक्षक मुन्नाराम धुसिया ने बताया कि मामले को गंभीरता से देखते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 504, 506 आईपीसी, एसटीएससी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।