सार्वजनिक कुआँ पाट कर आम रास्ता कर रहा अवरुद्ध
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_500.html
जौनपुर। मछलीशहर कस्बे के एक मोहल्ले के निवासियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मोहल्ले के दबंग व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक रास्ता अवरुद्ध करने और पुराना कुआँ पाटने की शिकायत की है। उपजिलाधिकारी ने हल्का लेखपाल को जाँच का आदेश दे दिया है। गुरुवार को खानजादा मोहल्ले के नसीम अहमद, मो यूनुस, असलम, जमील अहमद, मो यासीन, मोहम्मद जब्बार सहित दर्जनों लोगों ने मोहल्ले के ही एक दंबग व्यक्ति के खिलाफ सार्वजनिक रास्ता अवरूद्ध करने और इमाम चैक बगल स्थित सार्वजनिक कुआँ पाटने का आरोप लगाया है। मोहल्ले के लोगों के अनुसार दबंग द्वारा अपना घर बनवाते समय कुँए को पाटकर उसके बगल स्थित सार्वजनिक गली में दो फिट अतिक्रमण कर लिया। जिससे मोहल्ले वासियों आने जाने वाला का रास्ता अवरुद्ध हो गया है। मोहल्ले के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम में अवरुद्ध मार्ग खुलवाने और सार्वजनिक कुआँ पर कब्जा रोकवाने के अपील की है।