वरिष्ठ नागरिक दिवस पर पेन्शनर एसोसिएशन की गोष्ठी
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_49.html
जौनपुर। 1 अक्टूबर 2019 को
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेन्शनर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के घोषित
कार्यक्रम के अनुसार जनपद शाखा जौनपुर द्वारा वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर
पर कृषि भवन सभागार में जनपद अध्यक्ष सी०बी० सिंह की अध्यक्षता में विशाल
गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी/सभा में उपस्थित दो वरिष्ठ पेन्शनर
क्रमशः देवनरायन मिश्र सेवानिवृत्त वर्ष 1995 एवं आद्या प्रसाद सिंह
सेवानिवृत्त वर्ष 2000 को सभा अध्यक्ष ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए संरक्षक ई० आर०पी० पाण्डेय ने गोष्ठी के विषय
वर्तमान परिवेश में वरिष्ठ नागरिकों का समाज के प्रति दायित्व विषय पर
विस्तार से प्रकाश डालते हुए संगठन की छः सूत्रीय माँग यथा, डी०ए० निर्धारण
के लिए वर्ष 2003 में हुए समझौते के अनुरूप कार्यवाही, वन रैंक वन पेन्शन,
पेन्शन को आयकर से मुक्त करने, पुरानी पेंशन बहाल करने आदि माँगो पर चर्चा
करते हुए आगामी 10 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय बैठक एवं 27 नवम्बर को
जन्तर-मन्तर पर विशाल धरना प्रदर्शन कर एक लाख हस्ताक्षर युक्त याचिका मा०
प्रधानमंत्री को प्रस्तुत करने के कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। बैठक को मुख्य
रूप से सर्वश्री पारसनाथ यादव, रघुनाथ यादव, नन्दलाल, ओंकार मिश्र, अशोक
मौर्य, भानुचन्द श्रीवास्तव, एस०एन० तिवारी, कल्लूराम सोनकर, बलराम यादव,
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मन्त्री चन्द्रशेखर सिंह, वरिष्ठ
कोषाधिकारी के प्रतिनिधि दयाराम गुप्ता, के०के० त्रिपाठी, ओमप्रकाश सिंह,
राजेन्द्र, शोभनाथ सिंह, जितेन्द्र तिवारी, वी०बी० सिंह, दिनेश कुमार सिंह,
लालचन्द्र मौर्य, सुदामा मिश्र, एस०एन० सिंह, हीरालाल आजाद आदि ने विस्तार
से वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए संगठन के हर
संघर्ष में बढ़चढ़ कर भाग लेने का संकल्प लिया। गोष्ठी में भारी संख्या में
पेंन्शनर/वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। सभा के अन्त में सभाध्यक्ष ने सबके
प्रति आभार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल
भविष्य की मंगल कामना व्यक्त करते हुए सभा समाप्त की घोषणा किया।
गोष्ठी/सभा का कुशल संचालन जिलामन्त्री राजबली यादव ने किया।