शिक्षक सम्मान बहाली के लिए शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

जौनपुर। शिक्षक सम्मान बचाओं आन्दोलन के दूसरे चरण में शिक्षक महा संघ जौनपुर द्वारा जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला एवं संयोजक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली, प्रत्येक कक्षाओं के लिए शिक्षक एवं विद्यालयों के लिए प्रधानाध्यापक, प्रेरणा एप का विरोध, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति एवं प्रधानाध्यापकों के 1,27,000 पदों की बहाली सहित 12 सूत्रीय मांगों के समर्थन में तथा ‘‘शिक्षक सम्मान बचाओं आन्दोलन’’ के अन्तर्गत जनपद के शिक्षक शिक्षण कार्य के बाद ‘‘शिक्षक महासंघ’’ के बैनर तले सायं 5 बजे से बी.आर.पी. इण्टर कालेज, जौनपुर से कलेक्ट्रेट तक शान्ति पूर्वक मशाल जुलूस निकाले ।
जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा लगातार शिक्षकों को मानसिक रुप से प्रताड़ित एवं शिक्षकों के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जब तक सरकार शिक्षकों मान-सम्मान के प्रति इस तरह के प्रयोग करते रहेंगे यह आन्दोलन शिक्षकों के सम्मान के लिए जारी रहेगा।
जिला संयोजक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक मांगों की अनदेखी वर्तमान सरकार कर रही है और बच्चों के लिए मूलभूत सुविधाए मुहैया न कराकर शिक्षकों का शोषण कर रही है जिससे शिक्षक आक्रोशित है तथा आन्दोलित है। यह आन्दोलन सरकार के लिए भारी पड़ेगा।
मशाल जुलूस में मुख्य रुप से रमाशंकर पाठक, रविचन्द यादव, अनिल उपाध्याय, बीरेन्द्र प्रताप सिंह, रामदुलार यादव, आलोक सिंह, शाहिद नईम, प्रमोद दूबे, ओम वर्मा, आनन्द श्रीवास्तव, शंकराचार्य तिवारी, संजीव सिंह, डा. रामदेव मिश्र, मनोज यादव, राम प्रसाद यादव, अरुण यादव, डा. रमेश सिंह, संतोष सिंह, संजय, सुनील यादव, प्रशान्त मिश्रा, अजय मिश्रा, पवन सिंह, अरविन्द यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related

news 4550346058360168276

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item