सुलझा दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का मामला
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_48.html
जौनपुर। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का मामला आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है। विसर्जन घाट पर बैरिकेडिग कराकर मूर्तियों का विसर्जन कराया जाएगा। इस बाबत शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविद मलप्पा बंगारी व पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने कलेक्ट्रेट में दुर्गापूजा महासमितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि ऐसा प्रयास किया जाएगा कि मूर्ति विसर्जन से गोमती नदी किसी तरह से प्रभावित न हों। इसके लिए उन्होंने पदाधिकारियों से भी सहयोग मांगा।
कहा कि विसर्जन के दौरान घाट पर गोताखोर मौजूद रहेंगे। साथ ही जलस्तर कम होने पर कुंड से पंप लगाकर पानी निकलवाने का प्रयास किया जाएगा। नगर के अलावा तहसील, ब्लाक व ग्रामीण इलाकों में पहले की तरह मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। बैठक समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी ने विसर्जन घाट का निरीक्षण कर जरूरी सुविधाएं पहले से उपलब्ध रखने का निर्देश दिया।