सुलझा दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का मामला


जौनपुर।  दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का मामला आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है। विसर्जन घाट पर बैरिकेडिग कराकर मूर्तियों का विसर्जन कराया जाएगा। इस बाबत शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविद मलप्पा बंगारी व पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने कलेक्ट्रेट में दुर्गापूजा महासमितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि ऐसा प्रयास किया जाएगा कि मूर्ति विसर्जन से गोमती नदी किसी तरह से प्रभावित न हों। इसके लिए उन्होंने पदाधिकारियों से भी सहयोग मांगा।
कहा कि विसर्जन के दौरान घाट पर गोताखोर मौजूद रहेंगे। साथ ही जलस्तर कम होने पर कुंड से पंप लगाकर पानी निकलवाने का प्रयास किया जाएगा। नगर के अलावा तहसील, ब्लाक व ग्रामीण इलाकों में पहले की तरह मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। बैठक समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी ने विसर्जन घाट का निरीक्षण कर जरूरी सुविधाएं पहले से उपलब्ध रखने का निर्देश दिया।

Related

news 228032978206962314

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item