डीएम ने ठेठ भोजपुरी अंदाज में मरीजों से की बातचीत
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_451.html
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बुधवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दरम्यान वे मरीजों से ठेठ व भोजपुरी भाषा में बातचीत करके मरीजों का हाल चाल लिए तथा इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त किया। डीएम एक बृद्ध महिला मरीज से पूछा कि माताजी आप धीरे से मेरे कान में बताइए कि यहां कोई आपसे रुपये तो नहीं मांग रहा है या बाहर से दवा तो नहीं लिखी जा रही है।