स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बनायें रखनें के लिए आहार पर नियंत्रण बनाये
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_450.html
जौनपुर। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बनायें रखनें के लिए आहार पर नियंत्रण को बनाये रखते हुए मोटापा जैसी समस्याओं से हर पल बचते रहना चाहिए , क्योंकि यह सामान्यतः सभी मुख्य रोगों की जननी है जिसको नियमित और निरन्तर योगाभ्यास करके संतुलित किया जा सकता है। यह बातें इण्टर कालेज प्रतापगंज में योग शिक्षकों के लिए चल रहे प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि सांसद श्याम सिंह यादव ने कही। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व में डिप्टी एसपी कविन्द्र नाथ मिश्र ने बताया कि योग मानवता के लिए एक वरदान है जिसके क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों के नियमित अभ्यासों से सभी साध्य और असाध्य बिमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा सूर्यनमस्कार के साथ प्राणायामों का मनःस्थिति पर पड़ने वाले प्रभावों को बताया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव,प्रबंधक विनय कुमार उपाध्याय,जयहिन्द यादव, देशबंधु, डा0 सुधीर,सतवन्त यदुवंशी, मैनबहादुर सिंह,आरबी सिंह,मंगला गुरू, अशोक, प्रेमचंद, विनोद, विपिन, सुरेश, शैलेश दीपक, ओमप्रकाश सहित अन्य साधक उपस्थित रहे।