आरोप: क्षेत्राधिकारी ने नगर पंचायत अध्यक्ष को दी थी "धमकी"
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_38.html
जौनपुर। भाषा, आचरण तथा कारनामे से प्रसिद्ध उत्तर प्रदेश
पुलिस का जौनपुर में एक और नया कारनामा सुनने को मिला। बीते अगस्त महीने
में जफराबाद कस्बे के मोहल्ला नासही में माली बिरादरी के दफनाए गए 35
कब्रों से कंकाल निकाल कर फेंके जाने के मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष
प्रमोद कुमार बरनवाल, मालियों की तरफ से न्याय मांगने जफराबाद थाने पर गए
थे। आरोप है कि क्षेत्राधिकारी ने उल्टे चेयरमैन तथा उनके पुत्रों पर ही
कार्रवाई करने की पुलिसिया धमकी दी थी।
आप बीती सुनाते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि समाधान
दिवस वाले दिन, मामले में मालियों के साथ न्याय मांगने थाने पर गए थे।
मौजूद क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार सिंह से कब्रों के अस्तित्व को बचाने के
लिए गुहार लगाया। कब्जा करने वाले व्यक्ति ने उल्टा नगर पंचायत अध्यक्ष के
खिलाफ ही तहरीर दे दिया। तहरीर के आधार पर क्षेत्राधिकारी, कड़े तेवर में
नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी देने लगे। माली
बिरादरी के लोग जमीन के कागजात प्रस्तुत किए लेकिन किसी ने एक नहीं सुना।
कब्जा करने वाले के फेवर में पुलिस अधिकारी ने नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ
कार्रवाई करने की धमकी दी। माली लोग क्षेत्राधिकारी के धमकी से डर गए।
पुलिस पुलिस ने जबरदस्ती मामले में सुलह समझौता कि लिखा पढ़ी करा दी। उसके
बाद कब्रिस्तान पर कब्जा हो गया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि सुलह नामा
के बाद पुलिस ने कब्रिस्तान की पैरवी करने वाले लोगों को मौके पर न जाने
की चेतावनी दी थी। फिर न जाने किसके आदेश पर जेसीबी से मुर्दों का अस्तित्व
मिटा दिया गया, अब तो अनुमान लगाया ही जा सकता है कि यह सब किसके आदेश पर
हुआ होगा। सूत्रों की मानें तो इस मामले में लंबा खेल हुआ है ? नगर पंचायत
अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले तीन वर्षों से पुलिस चौकी पर तैनात
सिपाही बद्री प्रसाद खुले तौर पर रिश्वतखोरी करता है। खैर मालियों ने न्याय
के लिए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा सिटी मजिस्ट्रेट के यहां गुहार
लगाया है। हालांकि 10 दिन बीत गए अभी तक कोई कार्रवाई या किसी नतीजे की बात
सामने नहीं आई है।
बोले क्षेत्राधिकारी।
मामले में क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार सिंह से पूछे जाने पर
उन्होंने कहा कि यह मामला कब का और कहां का है। विषय, समय तथा स्थान बताए
जाने पर उन्होंने कहा कि जो सही रहा होगा वही किया गया होगा।