बीजेपी नेता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

जौनपुर।  अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में वरिष्ठ भाजपा नेता व एक मासूम की मौत हो गई। मासूम के पिता समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जपटापुर गांव निवासी भाजपा की जिला कार्यसमिति के पूर्व सदस्य नरेंद्र कुमार अस्थाना (65) शुक्रवार की देर शाम शहर में अपने किसी रिश्तेदार के यहां बरसी में शामिल होने बाइक से आ रहे थे। कुत्तूपुर तिराहा के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सहित सड़क किनारे खड्ड में गिरने से सिर में गहरी चोट आई। उन्हें आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए रेफर किए जाने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।नरेंद्र गांव स्थित राजाराम पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक भी थे। उनके परिवार में पत्नी सावित्री देवी, दो बेटे व एक बेटी है।
मछलीशहर के सरावां गांव निवासी जय सिंह शुक्रवार की शाम अपनी पत्नी रिया व चार वर्षीय पुत्र ऋषभ को बाइक पर बैठाकर बरसठी बाजार की तरफ जा रहे थे। बंधवा-जमालापुर मार्ग पर खोइरी गांव के पास बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़ी प्राइवेट बस से टकरा गई। हादसे में जय सिंह व ऋषभ बुरी तरह से घायल हो गए जबकि रिया बाल-बाल बच गईं। पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को बरसठी सीएचसी व वहां से रेफर किए जाने पर जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान ऋषभ की मौत हो गई। उधर, सुजानगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी पृथ्वीराज बाइक से मछलीशहर जाते समय फत्तूपुर गांव के पास चार पहिया वाहन के धक्के से सड़क किनारे खड्ड में चले जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के छाछो गांव निवासी वृद्ध सभाजीत भानूनगर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जख्मी हो गए।

Related

news 6327124761617872543

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item