बारिश से तीन मकान धराशायी

जौनपुर।  पिछले दिनों हुई बारिश व जलजमाव के चलते कच्चे मकानों का धराशाई होने का क्रम जारी है।  बरसठी  क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों में तीन मकान जमींदोज हो गए। बताते है कि बेलौनाकला गांव निवासी विनय सिंह का कच्चा मकान धराशाई होने से जहां गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हो गया। उनके पास रहने के लिए अब कोई ठिकाना नहीं बचा। इसी प्रकार खोइरी (खरगापुर) गांव निवासी राधेश्याम सरोज उर्फ गुड्डू तथा बबूरीगाव निवासी गोविंद यादव का कच्चा मकान भी ढह गया। तीनों घटनाओं में जनहानि तो नहीं हुई लेकिन गृहस्थी के सामान बर्बाद हो गए बताते चले ,जौनपुर मे मूसलाधार बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। शहर से लेकर गांव तक दर्जनो  मकान धाराशाही हो गए है ।यहाँ तक की भारी बारिश व तूफान के चलतें अलग-अलग स्थानो आधा दर्जन लोगों की मौत भी चुकी है ।वही दर्जनों गांव में पानी भर गया है किसानों की फसल भारी बरसात मे बह गया है लोगो के घरों व दुकानों में पानी घुस गया है ।   भारी बरसात के कुछ लोगों के झोपड़ी व उसमें रखा उनके खाने के लिए अनाज भी बरसात की भेंट चढ़ गया है । कहीं भी सरकारी राहत नजर नहीं आ रही है । ग्रामीण अपने बूते या भगवान भरोसे इस दैवी आपदा का सामना करने को मजबूर हैं।

Related

news 3107723366728333586

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item