बदलते मौमस में बढ़ा डेगूं की चपेट का खतरा
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_349.html
जौनपुर। विगत कई दिनों तक हुई बेतहासा बारिश ने जहां हजारों परिवारों को भारी क्षति पहुंचाई है वहीं मौसम में हो रहे बदलाव के बीच बीमारियों ने दस्तक दे दिया है। डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है। संचारी रोगों से बचाव के प्रयासों के बाद भी डेंगू के आये दिन मरीज निकलकर सामने आ रहे हैं। संचारी रोग विभाग से आई रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब संबंधित इलाकों में सत्यापन में जुट गए हैं। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर सतर्कता बरतने को कहा गया है। संचारी रोग विभाग से आई डेंगू मरीजों की रिपोर्ट पर गौर करें तो अब तक जिले में दो दर्जन मरीज सामने आ चुके हैं। मरीजों की सत्यापन रिपोर्ट आने के बाद संबंधित इलाकों के स्वास्थ्य अधिकारियों को गांवों में पहुंचकर निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा गया है। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग अपने जिम्मेदारियों से विमुख है और बचाव तथा रोक थाम के प्रयास नहीं किये जा रहे है। मच्छरजनित बीमारियां बढ़ती जा रही है और मलेरिया विभाग सडकों के किनारे नालियों में दवाओं का छिड़काव नहीं करा पा रहा है।