सांसद पदयात्रा करके किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

जौनपुर।  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर बुधवार को मछलीशहर में सांसद बीपी सरोज के नेतृत्व में गांधी संकल्प यात्रा निकाली गई। इस मौके पर सांसद ने पैदल चलकर जनमानस से फस्ट यूज पालीथिन का उपयोग न करने और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। पदयात्रा के दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। 
सर्वप्रथम सांसद ने मड़ियाहूं नगर के गांधी तिराहा पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद यहां से निकाली यात्रा नगर भ्रमण करते हुए विवेकानंद इंटर कालेज रामलीला मैदान में पहुंचकर समाप्त हुई। उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलते हुए हमारी सरकार स्वच्छता को बढ़ावा दे रही है। जिससे स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत हो सके। आने वाली पीढ़ी को हम स्वच्छ भारत देंगे तो ही स्वस्थ भारत बनेगा। पदयात्रा के दौरान ही नगर में राजेश सिंह ने जमालापुर-दमोदरा मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की समस्या बताई तो समाजसेवी विनोद तिवारी बिजली आपूर्ति में सुधार की मांग की। वहीं मनीष सिंह ने जमालापुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चार माह से चिकित्सक के न होने की समस्या से अवगत कराया। इसी तररह अजय मिश्रा ने कोआपरेटिव बैंकों की दशा में सुधार लाने और अशोक सिंह ने माडल स्कूल के संचालन न होने की शिकायत की। इस पर सांसद ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। पदयात्रा के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य ब्रह्मदेव मिश्रा, अरविद सिंह दारा, चंद्र प्रकाश सिंह पप्पू, सात्विक तिवारी, डा. परमजीत सिंह, श्यामदत्त दुबे आदि शामिल रहे। सांसद ने किया पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ

Related

news 3291283191342673569

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item