पचास हजार रूपये का इनामी हत्या आरोपी गिरफ्तार,पिस्टल कारतूस बरामद

जौनपुर। सपा नेता समेत आधा दर्जन मामलो में फरार चल रहे पचास हजार के इनामी बदमाश को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास एक देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किया है। हत्या के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। यह हत्या वाराणसी -लखनऊ हाईवे पर दिन दहाड़े दुस्साहिक तरीके किया गया था। पुलिसिया पुछताछ में वह जिले के अन्य माफिया डान की तरह वह भी कुख्यात अपराधी बनना चाहता है।
बक्शा थाना क्षेत्र के लखौवा बाजार में बीते 4 फरवरी 2018 को एक बदमाश ने दिनदहाड़े प्यारे लाल यादव की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दिया था। प्यारे लाल की हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया था। हत्या की खबर सुनते ही मल्हनी विधायक व पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव समेत भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर वाराणसी-लखनऊ हाईवे को जाम करके आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए जोरदार धरना प्रर्दशन किया था। पुलिस की जांच पड़ताल में इस हत्या में लखौवां निवासी आनंद कुमार सिंह का नाम प्रकाश में आया था। उसके बाद से पुलिस उसकी तलास कर रही थी। अपर पुलिस अधीक्षक देहात संजय राय ने आज पुलिस लाइन में एक पत्रकार वार्ता में बताया कि इस हत्या को अंजाम देने के बाद वह कई अन्य घटनाओ को अंजाम देता रहा। उसकी गिरफ्तारी के लिए आईजी वाराणसी ने पचास हजार रूपये का इनाम घोषित कर दिया। बक्शा थाने की पुलिस को आज भोर में सूचना मिला कि फरार बदमाश आनंद सिंह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए छुंछा घाट पुलिस से होकर आने वाला है। सूचना मिलते ही बक्शा थाने की पुलिस और क्राइम बांच की टीम छुंछा घाट के पास पहुंचकर घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तलासी लेने पर उसके पास से एक देशी पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 22/18 धारा  302 भादवि थाना बक्शा जौनपुर।
2.मु0अ0सं0 93/18 धारा  174A भादवि थाना बक्शा जौनपुर।
3.मु0अ0सं0 189/18 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना बक्शा जौनपुर।
4.मु0अ0स0 404/19 धारा 307, 411,413,414,419,420,467,468,471 IPC थाना बक्शा जौनपुर।
5.मु0अ0स0 405/19 3/25 A.ACT.  थाना बक्शा जौनपुर।
गिरफ्तारी व बरामदगी पुलिस टीम-
1.         निरी0 बिरेन्द्र कुमार बरवार,प्रभारी स्वाट जौनपुर।
2.         उ0नि0 बालेन्द्र यादव,स्वाट जौनपुर ।
3.         उ0नि शशि चन्द्र चौधरी,थानाध्यक्ष बक्शा जौनपुर ।
4.         हे0का0रामकृत यादव,का0 अमित सिंह, का0 ओ0पी0 जायसवाल,का0 जयदेव मौर्य,का0 अमित सोनी  सर्विलांस सेल जौनपुर।
5.         का0 रिंकू सिंह,का0 सुशील सिंह,का0 जयशिल तिवारी,का0 तेज बहादुर सिंह,का0 दीपक मिश्र,का0 अमित सिंह,का0 वेद प्रकाश राय स्वाट टीम जौनपुर व हे0का0 राजेश राय,हे0का0 संजय ओझा,हे0का0 सर्वेश सिंह,का0 जयराम तिवारी व का0 पवन दूबे थाना बक्शा जौनपुर ।


Related

news 5488425045377071074

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item