जिलाधिकारी ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_305.html
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विकासखण्ड धर्मापुर के माध्यमिक विद्यालय कबीरुद्दीनपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों से गिनती एवं पहाड़ा पूछा। बच्चों को पालिथीन का प्रयोग न करने एवं साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए गांव का निरीक्षण किया। उन्होने ग्रामवासी मोहरा देवी से पूछा कि उन्हें विधवा पेंशन मिली है या नहीं उसने बताया कि पेंशन मिल रही है लेकिन शौचालय नहीं मिला है। जिलाधिकारी ने शौचालय बनवाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। गांव में बिजली का कनेक्शन है मीटर लगाकर कनेक्सन नही जोडा गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को कनेक्शन जोड़ने का निर्देश दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मी यदा-कदा गांव में आते है इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर किया और जिला पंचायत राज अधिकारी को सफाई कर्मी को निलम्बन करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के अधूरे कार्य पर नाराजगी व्यक्त किया तथा संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल कार्य पूरा कराते हुए दरवाजा व प्लास्टर का कार्य पूर्ण करे। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट सुरेंद्रनाथ के साथ ग्रामीण वासी राजेंद्र, किरण, संतोष, विक्रमा, गौतम तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।