जिलाधिकारी ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण

जौनपुर।  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने  विकासखण्ड धर्मापुर के माध्यमिक विद्यालय कबीरुद्दीनपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों से गिनती एवं पहाड़ा पूछा। बच्चों को पालिथीन का प्रयोग न करने एवं साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए गांव का निरीक्षण किया। उन्होने ग्रामवासी मोहरा देवी से पूछा कि उन्हें विधवा पेंशन मिली है या नहीं उसने बताया कि पेंशन मिल रही है लेकिन शौचालय नहीं मिला है। जिलाधिकारी ने शौचालय बनवाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया।  गांव में बिजली का कनेक्शन है मीटर लगाकर कनेक्सन नही जोडा गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने  अधिशासी अभियंता विद्युत को कनेक्शन जोड़ने का निर्देश दिया।   ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मी यदा-कदा गांव में आते है इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर किया और जिला पंचायत राज अधिकारी को सफाई कर्मी को निलम्बन करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के अधूरे कार्य पर नाराजगी व्यक्त किया तथा संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल कार्य पूरा कराते हुए दरवाजा व प्लास्टर का कार्य पूर्ण करे। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट सुरेंद्रनाथ के साथ ग्रामीण वासी राजेंद्र, किरण, संतोष, विक्रमा, गौतम तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 7624326856304170216

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item