डा. मुराद अली देवांग मेहता अवार्डस से हुए सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_3.html
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध विभाग के
विभागाध्यक्ष डा. मुराद अली को प्रतिष्ठित देवांग मेहता नेशनल एजुकेशन
अवार्डस और 27 वें बिजनेस स्कूल अफेयर में देवांग मेहता राष्ट्रीय शैक्षणिक
पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है। भारत और विदेशों में वरिष्ठ
नेताओं, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों के एक स्वतंत्र न्याय पीठ द्वारा देवांग
मेहता राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार पर गहन शोध करके इसे पुरस्कृत किया जाता
है। डा. मुराद अली को यह पुरस्कार व्यवसाय प्रबंधन अध्ययन के सर्वश्रेष्ठ
शिक्षक के लिए दिया गया है। देवांग मेहता राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार भारत
की सबसे बड़ी शिक्षा पुरस्कार प्रतियोगिता है। डॉ. मुराद अली को उनकी
शैक्षणिक उपलब्धियां, अकादमिक नेतृत्व, छात्र प्रभाव और उनके संस्थान के
भविष्य उन्मुखीकरण के लिए सम्मानित किया गया है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय
परिसर में कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ,वित्त अधिकारी एमके सिंह एवं
कुलसचिव सुजीत जायसवाल ने डॉ मुराद अली को बधाई दी।