अखाड़ों नें शुरू की ईद मिलादुन्नबी की तैयारी
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_297.html
जौनपुर। बारह रबीउल अव्वल का चाँद नजर आते ही पूरे शहर में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां शुरू हो गयी है 10 नवंबर को ईद मिलादुन्नबी का जलसा सीरतुन्नबी व जुलूस ए मदह ए सहाबा पूरी अकीदत के साथ मनाया जायेगा इसे लेकर मुस्लिम मुहल्लों में काफी चहल-पहल बढ़ गयी है आगामी ईद मिलादुन्नबी के जलसा व जुलूस में हिस्सा लेने वाले फने सिपाह गरी के अखाड़े दस्ते के साथ अपने-अपने उस्तादों की सरपरस्ती में अभ्यास करना शुरू करदिये हैं अखाड़ा मजिर उस्ताद शाही अटाला मस्जिद एवं अखाड़ा मुन्ना चिश्ती शाही ईदगाह ने भी बारह रबीउल अव्वल को अपने करतब पेश करने के लिये दस्ते के साथ मश्कि (अभ्यास) शुरू करदी है। मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष अरशद कुरैशी व निगरान ए जुलूस शाहनवाज खान नें अपनी टीम के साथ पहुँचकर उस्तादों व बच्चों की हौसला अफजाई किया। अजवद कासमी,शकील मंसूरी,नियाज ताहिर शेखू, डा0 तुफैल अंसारी,अंजुम सिद्दीकी,अबु तालिब अंसारी,सलमान मालिक,काशिफ कुरैशी व मरकजी सीरत कमेटी के दीगर जिम्मेदार मौजूद रहे।