बच्चों - अभिभावकों ने बनाई मानव श्रृंखला , निकाली प्रभात फेरी

  जौनपुर। सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144वी जयंती पर इंग्लिश मीडियम प्रा0 वि0 चकताली विकास क्षेत्र सिरकोनी  के छात्रों , अध्यापकों , एस एम सी सदस्यों एवम अभिभावकों ने मिलकर मानव श्रृंखला बनाकर गाँव वालो को राष्ट्रीय एकता का परिचय दिया।  बच्चो ने प्रभात  फेरी निकालकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत किया। ग्रामवासियों के बीच राष्ट्रीय एकता का परिचय देते हुए विद्यालय गेट से लेकर गांव तक लंबी मानव श्रृंखला बनाई । कक्षा 5 की कक्षा अध्यापिका शिप्रा सिंह ने अपनी कक्षा के  छात्र अभिषेक प्रजापति को सरदार बल्लभ भाई पटेल बनाया था जो  आकर्षण का प्रमुख केंद्र थे । विद्यालय में आज का दैनिक श्यामपट्ट संदेश कार्य शिप्रा सिंह एवम बुलेटिन डेकोरेशन गंगा हाउस के बच्चों द्वारा किया गया ।
      इस अवसर पर ग्राम प्रधान बासुदेव यादव , अनिल यादव  , विकास यादव , एस एम सी अध्यक्ष रीता देवी सदस्य सुनीता , संजू , रसोईयां रीना एवम मीना देवी आगनबाड़ी आरती देवी एवम सहायिका आशा देबी सहित गांव के बहुत से अभिभावक तथा सहायक अध्यपिका शिप्रा सिंह , रोली अस्थाना , पूनम रॉव , रंजना तिवारी सभी उपस्थित लोगो ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि समर्पित किए ।

Related

news 8297083010919089706

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item