मछली को लेकर बल्लम चले, तीन घायल

  जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के सेनापुर बड़नपुर गांव में मछली को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें तीन गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया , पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 32 वर्षीय गोरख चौहान गांव के एक तालाब में मछली पकड़ने के लिए जाल लगाया था। उसी गांव का 27 वर्षीय अरविंद चौहान पहुंच कर मछलियों को उठा ले गया। जब इसकी जानकारी गोरख को हुई तो वह उलाहना लेकर अरविंद के घर पहुंच गया। कहासुनी और गालीगलौज के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गया। अरविन्द पक्ष के लोगों ने लाठी डंडा और बल्लम निकाल लिया गोरख पक्ष की ओर से 40 वर्षीय छन्नू और 60 वर्षीय सुक्खू बीचबचाव करने पहुंचे तो उनकी भी पिटाई कर दी गई। मारपीट में गोरख  सुक्खू और छन्नू गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर सौ नम्बर की पुलिस समेत सरकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गोरख की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

Related

news 9180809086505269746

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item