डीएम ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण , मचा हड़कंप

जौनपुर।  डीएम ने बुधवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें जहां वार्ड में गंदगी समेत अन्य खामियां दिखाई दीं, वहीं मरीजों को खून न उपलब्ध होने पर चिकित्सक को कड़ी फटकार लगाई। उनके पहुंचने पर अव्यवस्थाओं का सामना होते ही आलम यह रहा कि आनन-फानन में सफाई करनी पड़ी।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह  दोपहर करीब 12.30 बजे जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने वार्ड में भर्ती कई मरीजों से मुलाकात कर सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। मरीजों ने बताया कि उन्हें खून के लिए ब्लड बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं। खून की कमी से पीड़ित कई मरीज मिले, जिससे उन्हें जानकारी मिली कि ब्लड बैंक से खून मिलने में अड़चन आती है। इस पर जिलाधिकारी ने नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में दो दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित करने का आदेश दिया, जिसका लक्ष्य 500 यूनिट रक्त इकट्ठा करना है। निरीक्षण में डीएम को अस्पताल में सही परामर्श देने वाला भी कोई नहीं हैं। इसके बाद चिकित्सालय परिसर में बाल पोषण केंद्र के निरीक्षण में उन्होंने वार्ड में पांच बेड बढ़ाने व भोजन सामग्री में सुधार लाने का निर्देश दिया। किसी भी कुपोषित बच्चों को 14 दिन से पूर्व डिस्चार्ज न करने का आदेश दिया। कहा कि बच्चों के परिजनों के भर्ती होते ही बैंक का खाता नंबर लेकर उनके खाते में पैसा भेजें। उन्होंने दवा कक्ष का निरीक्षण करते हुए जरूरी दवाओं के बारे में जाना। कहा कि यहां जो भी दवाएं उपलब्ध न हो उसके बारे में लिखित रूप से अवगत कराएं। उसकी व्यवस्था कराई जाएगी। साथ ही दलालों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने को कहा। मरीजों को बाहर से दवा न लिखने का चिकित्सकों को निर्देश दिया। जरूरी होने पर आयुष्मान केंद्र व चिकित्साधीक्षक स्वयं वहन करें।

Related

news 7160596594144341472

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item