अपनी लेखनी से न्याय दिलाता है पत्रकार : गिरीश
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_245.html
जौनपुर।
पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करता है।
जहां प्रजातंत्र के तीनों स्तम्भों में कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका
का भी ध्यान नहीं पहुंच पाता, वहां पत्रकार का ध्यान पहुंच जाता है।
पत्रकार समाचार पत्रों में उसे प्रकाशित करके सरकार का ध्यान आकृष्ट कराता
है। उक्त विचार प्रदेश के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने जौनपुर पत्रकार
संघ के 17वें स्थापना दिवस एवं शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप
में व्यक्त किया। एक संस्मरण के माध्यम से उन्होंने बताया कि जब •ााजपा
सरकार केन्द्र व प्रदेश में नहीं थी, उन दिनों एक तेजाब पीड़िता को न्याय
दिलाने के लिए उन्होंने थानाध्यक्ष से लेकर पुलिस अधीक्षक तक से पैरवी की
थी परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। अन्त में एक पत्रकार से मिलकर समस्या को
समाचार पत्र में प्रकाशित कराये जाने पर पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज हुई और उसे
न्याय मिला। राज्यमंत्री ने बताया कि दुर्घटना में मृत एक पत्रकार के
परिवार की आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री से कहा जा चुका है। कुछ तकनीकी
कारणों से वह सहायता अ•ाी नहीं मिली परन्तु उक्त मामला प्रक्रिया में है।
उन्होंने जौनपुर पत्रकार संघ के कार्यालय हेतु सहयोग देने का संकल्प •ाी
व्यक्त किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि रहे जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा
बंगारी ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन स्तर से
किया जायेगा। दूसरे विशिष्ट अतिथि रहे प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी ज्ञान
प्रकाश सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में बाल गंगाधर तिलक,
महात्मा गांधी, महामना मदन मोहन मालवीय, गणेश शंकर विद्यार्थी आदि ने
पत्रकारिता की थी। उन्होंने कहा कि मुम्बई जैसे महानगर में रहते हुए •ाी
उन्हें जनपद की मिट्टी से लगाव है। श्री सिंह ने मगर मुझको लौटा दो बचपन का
सावन, वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी... का उद्धरण देते हुए कहा कि वे
जनपद की सेवा सदैव करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जौनपुर पत्रकार संघ का
•ाव्य कार्यालय बनेगा। इसमें उनका पूरा सहयोग रहेगा। विशिष्ट अतिथि के रूप
में समारोह को सम्बोधित करते हुए पुलिस अध्ीाक्षक रवि शंकर छवि ने कहा कि
महात्मा गांधी ने यंग इण्डिया पत्रिका में जो लेख प्रकाशित किये, उन्हें
संकलित करके मेरे सपनों का •ाारत पुस्तक छपी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता
की समस्याओं को उजागर करने में यदि किसी पत्रकार को कोई परेशानी आती है तो
उसे अवगत कराया जाये ताकि पत्रकारों की समस्या दूर हो सके। विशिष्ट अतिथि
रहे विधायक डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज के
स•ाी क्षेत्रों में गिरावट आई है तो पत्रकारिता का क्षेत्र इससे अछूता नहीं
है। एक पत्रकार कुछ गलती करता है तो पूरे पत्रकार समाज की छवि खराब होती
है। उन्होंने सकारात्मक सोच के साथ पत्रकारिता किये जाने की आवश्यकता पर बल
दिया। बदलापुर के विधायक रमेश मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि शहर के
पत्रकारों को अधिकारीगण सम्मान देते हैं परन्तु ग्रामीण पत्रकारों की बातों
को •ाी उन्हें सुनना चाहिए। उन्होंने पत्रकार •ावन में आरओ सहित कूलर
लगवाने की घोषणा की। समारोह की अध्यक्षता कर रहे मछलीशहर के सांसद वीपी
सरोज ने कहा कि सन 2013 में केराकत क्षेत्र की एक बच्ची के साथ अन्याय हुआ
था। उन दिनों पत्रकार अब्दुल हक अंसारी ने उसे न्याय दिलाया था। सांसद ने
पत्रकार •ावन के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग करने का •ारोसा दिया। कार्यक्रम का
शु•ाारम्•ा राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
सरस्वती वंदना ऋषिकेश त्रिपाठी तथा स्वागत गीत लल्लन उपाध्याय ने प्रस्तुत
किया। संघ के संरक्षक ओम प्रकाश सिंह ने जौनपुर पत्रकार संघ का परिचय
प्रस्तुत करते हुए आगन्तुकों का अ•िावादन किया। उन्होंने जौनपुर पत्रकार
संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया। जनपद के तीन वरिष्ठ
पत्रकारों हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, त्रि•ाुवन नाथ श्रीवास्तव तथा
यादवेन्द्र चतुर्वेदी को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया
गया। जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों तथा
अध्यक्ष को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। समारोह का संचालन संघ के
महामंत्री मधुकर तिवारी एवं आ•ाार ज्ञापन संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह
क्षेम ने किया। इस अवसर पर शमशेर सिंह, डा0 प्रेमचन्द्र विश्वकर्मा,
वीरेन्द्र प्रताप सिंह, गौरीशंकर त्रिपाठी, पं0 चन्द्रेश मिश्र, दिनेश
टण्डन, वशिष्ठ नारायण सिंह, लोलारक दूबे, शशिराज सिन्हा, अजय दूबे,
राजेन्द्र सिंह, विनोद तिवारी आदि उपस्थित थे।