अक्टूबर बीता, ठिठुरते हुए स्कूल जायेगें बच्चे
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_243.html
जौनपुर। अक्टूबर मांह बीत गया है ,सुबह-शाम गुलाबी ठंड पड़ने लगी है, जो खासकर बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। ऐसे में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को बिना स्वेटर स्कूल जाना पड़ रहा है। स्वेटर वितरण की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर रखी गई थी। मगर, बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों को स्वेटर उपलब्ध नहीं करा पाया। अब जिम्मेदार 15 दिन में वितरण कार्य पूरा होने की बात कह रहे हैं। फिलहाल बच्चों को ठिठुरते हुए स्कूल जाना होगा। जिले में अभी तक विंटर स्वेटर वितरण की प्रक्रिया ही शुरू नहीं हुई है। शासनादेश के मुताबिक स्वेटर की खरीददारी जेम पोर्टल से होनी है जिसमें स्वेटर क्रय संबंधी अनुबंध आदि का कार्य 15 सितंबर तक पूर्ण करना था। 20 अक्टूबर तक कंपनी को सप्लाई भेजनी थी, लेकिन अंतिम तिथि पर भी स्वेटर का पता नहीं है। चुनाव की अधिसूचना 21 सितंबर को लगी थी जबकि स्वेटर खरीद के लिए शासनादेश 16 अगस्त को जारी हुआ। यदि विभाग ने मुस्तैदी दिखाई होती तो वितरण में विलंब नहीं होता। अनुबंध पूरा होता तो 24 अक्टूबर को अधिसूचना खत्म होने के बाद सप्लाई आ जाती और वितरण का कार्य शुरू हो जाता। बच्चों को स्वेटर मिलने में करीब एक माह लगेगा। कंपनी निर्धारित होने के बाद जिला स्तरीय समिति क्वालिटी का परीक्षण करेगी। खरा उतरने के बाद विभाग सप्लाई के निर्देश देगा। तब कंपनी से सप्लाई होगी और बच्चों को स्वेटर वितरित किए जाएंगे।