होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी न काटी जाय
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_24.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश होमगार्ड अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एशोसिएशन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया और मांग किया कि होमगार्ड के जवानों को लगातार डयुटी की व्यवस्था करायी जाय। मांग पत्र में कहा गया है कि होमगार्ड के जवानों को हाल में ही सुप्रीम कोर्ट ने कान्स्टेबल के न्युनतम वेतन के समान भत्ता देने का आदेष दिया है। होमगार्ड मुख्यालय एवं ष्षासन के साझा प्रयासों के बावजूद मासिक डयुटियों में जवानों को दिये जाने वाले भुगतान का प्रबन्ध राज्य सरकार द्वारा प्राप्त नहीं कराया गया। जिसके कारण प्रदेष के होमगार्ड के जवानों का माह अक्टूबर में 32 प्रतिषत डयुटी के कटौती का निर्णय लिया जा रहा है। इस प्रकार 17 हजार जवान मासिक ड्युटी से विरत होकर बेराजगार हो गये है।जिसके कारण उनके समक्ष जीविकोपार्जन की कठिन समस्या पैदा हो गयी है। ऐसी स्थिति में आन्दोलन की स्थिति से समस्या के पूर्व एरियर की धनराषि को अगले बजट जक रोककर 32 प्रतिषत डयुटी के भत्ते का अनुपूरक बजट के माध्यम से पूरा करते हुए डयुटी अनवरत चलने दिया जाय। यदि ऐसा नहीं हुआ तो जवान आन्दोलन के लिए मजबूर होगें। उक्त ज्ञापन पर जिलाध्यक्ष षेषमणि यादव व जिला महामंत्री अनिल कुमार राय के हस्ताक्षर से दिया गया है।