पर्वो को लेकर तैनात किये गये मजिस्ट्रेट
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_233.html
जौनपुर । दुर्गा पूजा, दशहरा एवं मूर्ति विसर्जन के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं सौहार्द कायम करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्टेªट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि दुर्गा पूजा प्रतिमाओं का विसर्जन आठ अक्टूबर को किया जाएगा। शहर में मूर्ति विसर्जन नखास मोहल्ला ओलंदगंज विसर्जन घाट पर संपन्न होगा। दुर्गा पूजा प्रतिमाओं के विसर्जन में शांति व्यवस्था हेतु विशेष रुप से मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। नगर मजिस्ट्रेट मेला क्षेत्रों में शांति एवं विधि व्यवस्था हेतु भ्रमणशील रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। गोमती नदी विसर्जन घाट पर चकबंदी अधिकारी जुलूस आरंभ स्थल अहियापुर से सुतहट्टी चैराहे तक तहसीलदा ज्ञानेंद्रनाथ सिंह सुतहट्टी चैराहे से कोतवाली चैराहे तक उपायुक्त उद्योग केंद्र , कोतवाली चैराहे से चहारसू चैराहे तक बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी , चहारसू चैराहे से शाहीपुल तक परियोजना निदेशक को तैनात किया गया है जो भ्रमण शील रहकर तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ सम्न्वय स्थापित कर शान्ति एवं विधि व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त जनपद में सेक्टर, स्टेटिक मजिस्टेªटो की तैनाती की गई है जो अपने तैनाती क्षेत में शांति एवं विधि व्यवस्था के लिये उत्तरदायी होंगे। सेक्टर मजिस्टेªट तैनात पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तथा स्टैटिक मजिस्टेªट सम्बन्धित थानाध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर अपने क्षेत्र में शांति एवं विधि व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे तथा किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर जोनल मजिस्टेªट, नगर मजिस्टेªट, सम्बन्धित उपजिला मजिस्टेªट को तत्काल अवगत करायेंगे। स्टैटिक मजिस्टेªट अपने साधन से सम्बन्धित थाने पर उपस्थित होंगे।