दो शिक्षकों का राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में हुआ चयन
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_21.html
जौनपर। जिले के दो शिक्षकों अश्वनी कुमार सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक
विद्यालय बरसठी द्वितीय एवम डाक्टर उषा सिंह प्रधानाध्यापक अंग्रेजी माध्यम
प्राथमिक विद्यालय चकताली सिरकोनी का चयन , राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर
के लिए हुआ है। जिसका प्रशिक्षण , बेसिक शिक्षा निदेशालय , विद्या भवन ,
निशातगंज लखनऊ में बृहस्पतिवार को सम्पन्न हुआ । एक दिवसीय आयोजित इस
प्रशिक्षण में वेसिक शिक्षा निदेशालय एवम यूनिसेफ के बिभिन्न पदाधिकारियों
ने प्रदेश के बिभिन्न जिलों से आये प्रतिभागियों को एस एम सी को मजबूत
करने एवम विद्यालय को समाज से जोड़ने के बिभिन्न स्किल्स पर प्रशिक्षण दिया ।
इसके बाद ये मास्टर ट्रेनर्स अपने अपने जनपदों में एक टीम तैयार कर सभी
न्याय पंचायत एवम बी आर सी केंद्रों पर एस एम सी को मजबूत बनाने हेतु
प्रशिक्षण देंगे। ऐसी संदर्भ में इंग्लिश मीडियम प्रा0वि0 चकताली की
प्रधानाध्यापिका उषा सिंह ने अपने विद्यालय में किये गए सामुदायिक सहयोग के
कार्यो को पी पी टी के माध्यम से निदेशालय में प्रस्तुतिकरण किया जिसकी
सभी उपस्थित अधिकारियों एवम ट्रेनरों ने प्रशंसा की एवम पी पी टी
प्रजेंटेशन को भविष्य में अन्य लोगो को दिखाने हेतु निदेशालय में सुरक्षित
भी रखा गया ।