शरीर में आक्सीजन प्रवाह को सुगम बनाता है सूर्य नमस्कार
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_185.html
जौनपुर। प्रतापगंज स्थित किसान आदर्श राष्ट्रीय इण्टर कालेज में चल रहे योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में चैदहवें दिन सभी प्रशिक्षुओं के द्वारा 111 बार सूर्यनमस्कार कराते हुए पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया की सूर्यनमस्कार आसनों का एक ऐसा समूह है जिसके नियमित और निरन्तर अभ्यास से शरीर के सभी तन्त्रों में मजबूती तो आती ही है इसके अतिरिक्त पूरे शरीर में रक्त और प्राणवायु का प्रवाह बहुत ही सुगमतापूर्वक होना शुरू हो जाता है जो सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है। अवस्था के साथ रोगानुसार विभिन्न प्रकार के आसनों सहित सभी प्रशिक्षुओं को विविध प्रकार के प्राणायामों का अभ्यास कराया जा रहा है जिसके माध्यम से वह जन जन की साध्य और असाध्य बिमारियों से लोगों को निजात दिला सकें। श्री हरीमूर्ति के द्वारा बताया जा रहा है कि कपालभाति और अनुलोम-विलोम प्राणायामों को प्राणायामों को एक महाअभियान का स्वरूप देकर हर किसी तक पहुँचाने की योजना बन रही है जिसके माध्यम से हर व्यक्ति बहुत ही सुगमतापूर्वक पूर्वक खुद के साथ पूरे परिवार और समाज को स्वस्थ रख सकता है। इस मोके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, ,शोभनाथ यादव, देशबंधु,सतवन्त यदुवंशी, आरबी सिंह, समरजीत,मंगला गुरू, अशोक कुमार, नन्दलाल, प्रेमचंद, अनिल, राजेश, कमलेश, राजन, रमेश,बबलू मिश्र, वीरेंद्र, विनोद, रविन्द्र ,विपिन सहित अन्य साधक उपस्थित रहे।