रविवार को वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग रहेगा बाधित, वाहनों को किया जाएगा डायवर्ट
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_184.html
अखिलेश सिंह
जौनपुर । वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर,जाफराबाद-लाइनबाजार थाने के सरहद पर स्थित जगदीशपुर रेलवे फाटक पर कल रविवार को रेल ट्रैक मरम्मत कार्य किया जाएगा। कार्य सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान चलने वाले वाहनों को जिला प्रशासन द्वारा रूट डायवर्ट किया जाएगा। जगदीशपुर रेलवे फाटक पर रोड ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी रेलवे अधिकारियों ने जिलाधिकारी को दिया है। जिला प्रशासन से वाहनों के रूट डायवर्ट तथा सुचारू ढंग से आवागमन के लिए सहयोग की मांग की है। जफराबाद थाने पर भी इसकी लिखित सूचना दी गई है। सूचना में बताया है कि उक्त रेलवे फाटक से राजधानी, महामना, श्रमजीवी तथा अन्य सुपरफास्ट ट्रेनें गुजरती है। ट्रैक, स्लिपर आदि खराब होने की वजह से ट्रेनों में बाधा उत्पन्न होती है। यहां गति बाधित किया गया। मरम्मत कार्य नितांत आवश्यक है। इसलिए सावधानी तथा सुरक्षा को देखते हुए कार्य को किया जाना जरूरी है। इस मामले मर पूछे जाने पर जफराबाद थाना अध्यक्ष मधुप कुमार सिंह ने बताया कि रूट डायवर्ट की तैयारी जनपद के ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही है। अभी यह निर्धारित नहीं किया गया है कि वाहनों को किस रास्ते से गुजारा जाएगा। उम्मीद है कि लखनऊ से वाराणसी दिशा में जाने वाले वाहनों को रेलवे फाटक से पहले आरटीओ ऑफिस के रास्ते से होते हुए नाथूपुर से सिंह कोल्ड स्टोर पर निकाला जाएगा। वाराणसी से लखनऊ दिशा में जाने वाले वाहनों को जफराबाद थाने से घुमाकर जफराबाद- जिला मुख्यालय मार्ग से निकाला जाएगा। ट्रेनों के आवागमन के बाधा के विषय में पूछे जाने पर जाफराबाद स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि कुछ समय तक ट्रेनें भी बाधित हो सकती हैं, अभी तक कोई लिखित जानकारी नहीं प्राप्त हुई है।
जौनपुर । वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर,जाफराबाद-लाइनबाजार थाने के सरहद पर स्थित जगदीशपुर रेलवे फाटक पर कल रविवार को रेल ट्रैक मरम्मत कार्य किया जाएगा। कार्य सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान चलने वाले वाहनों को जिला प्रशासन द्वारा रूट डायवर्ट किया जाएगा। जगदीशपुर रेलवे फाटक पर रोड ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी रेलवे अधिकारियों ने जिलाधिकारी को दिया है। जिला प्रशासन से वाहनों के रूट डायवर्ट तथा सुचारू ढंग से आवागमन के लिए सहयोग की मांग की है। जफराबाद थाने पर भी इसकी लिखित सूचना दी गई है। सूचना में बताया है कि उक्त रेलवे फाटक से राजधानी, महामना, श्रमजीवी तथा अन्य सुपरफास्ट ट्रेनें गुजरती है। ट्रैक, स्लिपर आदि खराब होने की वजह से ट्रेनों में बाधा उत्पन्न होती है। यहां गति बाधित किया गया। मरम्मत कार्य नितांत आवश्यक है। इसलिए सावधानी तथा सुरक्षा को देखते हुए कार्य को किया जाना जरूरी है। इस मामले मर पूछे जाने पर जफराबाद थाना अध्यक्ष मधुप कुमार सिंह ने बताया कि रूट डायवर्ट की तैयारी जनपद के ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही है। अभी यह निर्धारित नहीं किया गया है कि वाहनों को किस रास्ते से गुजारा जाएगा। उम्मीद है कि लखनऊ से वाराणसी दिशा में जाने वाले वाहनों को रेलवे फाटक से पहले आरटीओ ऑफिस के रास्ते से होते हुए नाथूपुर से सिंह कोल्ड स्टोर पर निकाला जाएगा। वाराणसी से लखनऊ दिशा में जाने वाले वाहनों को जफराबाद थाने से घुमाकर जफराबाद- जिला मुख्यालय मार्ग से निकाला जाएगा। ट्रेनों के आवागमन के बाधा के विषय में पूछे जाने पर जाफराबाद स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि कुछ समय तक ट्रेनें भी बाधित हो सकती हैं, अभी तक कोई लिखित जानकारी नहीं प्राप्त हुई है।