पॉलिथीन का प्रयोग न करने का संदेश दिया
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_181.html
जौनपुर। पॉलिथीन का प्रभाव बड़ा भयंकर स्वरूप धारण कर रहा है, यह एक ऐसा पदार्थ है जो किसी भी तरीके से नष्ट नहीं किया जा सकता। इससे भूमि ही नहीं जनजीवन भी बुरी तरीके से प्रभावित हो रहा है। पटना में आई हुई बाढ़ का एक कारण जल में स्थित प्लास्टिक का सीवर को बंद कर देना तथा जल के प्रवाह को रोक देना है इसलिए प्रधानमंत्री ने देश से प्लास्टिक हटाओ कार्यक्रम का आह्वान किया है। श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज समोधपुर के प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह ने इस कार्यक्रम का अपने स्काउट, गाइड के छात्र-छात्राओं के साथ शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि बच्चे बाजार और गांव में जाकर पॉलीथिन के कुप्रभाव और इनके न प्रयोग करने का संदेश दिया। गर्म प्लास्टिक में चाय अथवा भोजन करने पर इसके रसायन हमारे भीतर, चले जाते हैं और हमें कैंसर जैसी भयानक रोगों से ग्रसित कर देते हैं इसलिए इसका प्रयोग न करने का स्काउट गाइड ने लोगों से निवेदन किया और कपड़े का झोला लेकर बाजार जाने का संदेश भी अपने कार्यक्रम के माध्यम से दिया।