पीजी कालेज दुल्लहपुर को हराकर मोहम्मद हसन पीजी कालेज बना चैंपियन
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_18.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालयीय
महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन पीजी कालेज ने पीजी कालेज
दुल्लहपुर को 29-14 अंक से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया। इसमें
विश्वविद्यालय से संबद्ध 650 महाविद्यालयों में सिर्फ चार टीमों ने ही
प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के एकलव्य स्टेडियम में पहला मैच पीजी कालेज गाजीपुर और संतबुला सत्यनामदास बीरबल महाविद्यालय दुल्लहपुर गाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें संतबुला सत्यनामदास बीरबल महाविद्यालय दुल्लहपुर गाजीपुर की टीम ने 19-8 के अंतर से पीजी कालेज गाजीपुर को पराजित किया। दूसरा मैच मोहम्मद हसन पीजी कालेज जौनपुर एवं नुरूद्दीन खां गर्ल्स डिग्री कालेज के बीच खेला गया। जिसमें मोहम्मद हसन पीजी कालेज की टीम 10-05 के अंतर से नुरूद्दीन खां गर्ल्स डिग्री कालेज को पराजित किया। तृतीय स्थान के लिए पीजी कालेज गाजीपुर तथा नुरूद्दीन खां गर्ल्स डिग्री कालेज के बीच खेला गया। जिसमें पीजी कालेज गाजीपुर ने 04-03 के अंतर से नुरूद्दीन खां गर्ल्स डिग्री कालेज को पराजित कर दिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच मोहम्मद हसन पीजी कालेज तथा संतबुला सत्यनामदास बीरबल महाविद्यालय दुल्लहपुर गाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें मोहम्मद हसन पीजी कालेज की टीम ने 29-14 के अंतर से संतबुला सत्यनामदास बीरबल महाविद्यालय दुल्लहपुर गाजीपुर को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त शिक्षक अशोक कुमार सिंह, पूर्व सचिव विपिन चंद्र अस्थाना, सचिव खेलकूद परिषद डा. आलोक कुमार सिंह, संयुक्त सचिव डा. विजय प्रताप तिवारी, डा. प्रशांत कुमार राय, रामधारी, अशोक कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के एकलव्य स्टेडियम में पहला मैच पीजी कालेज गाजीपुर और संतबुला सत्यनामदास बीरबल महाविद्यालय दुल्लहपुर गाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें संतबुला सत्यनामदास बीरबल महाविद्यालय दुल्लहपुर गाजीपुर की टीम ने 19-8 के अंतर से पीजी कालेज गाजीपुर को पराजित किया। दूसरा मैच मोहम्मद हसन पीजी कालेज जौनपुर एवं नुरूद्दीन खां गर्ल्स डिग्री कालेज के बीच खेला गया। जिसमें मोहम्मद हसन पीजी कालेज की टीम 10-05 के अंतर से नुरूद्दीन खां गर्ल्स डिग्री कालेज को पराजित किया। तृतीय स्थान के लिए पीजी कालेज गाजीपुर तथा नुरूद्दीन खां गर्ल्स डिग्री कालेज के बीच खेला गया। जिसमें पीजी कालेज गाजीपुर ने 04-03 के अंतर से नुरूद्दीन खां गर्ल्स डिग्री कालेज को पराजित कर दिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच मोहम्मद हसन पीजी कालेज तथा संतबुला सत्यनामदास बीरबल महाविद्यालय दुल्लहपुर गाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें मोहम्मद हसन पीजी कालेज की टीम ने 29-14 के अंतर से संतबुला सत्यनामदास बीरबल महाविद्यालय दुल्लहपुर गाजीपुर को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त शिक्षक अशोक कुमार सिंह, पूर्व सचिव विपिन चंद्र अस्थाना, सचिव खेलकूद परिषद डा. आलोक कुमार सिंह, संयुक्त सचिव डा. विजय प्रताप तिवारी, डा. प्रशांत कुमार राय, रामधारी, अशोक कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।