आमरण अनशन पर बैठे छात्रों को टीडी कालेज के प्राचार्य ने मनाया
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_17.html
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र नेता उद्देश्य सिंह,
कौतुक उपाध्याय व विशाल सिंह के संयुक्त नेतृत्व में गत 8 दिन से चल रहा
क्रमिक अनशन और एक दिन का आमरण अनशन मंगलवार को समाप्त करा हो गया। अनशन पर
बैठे छात्रों को प्राचार्य डा. विनोद सिंह ने जूस पिलाया। साथ ही का कि
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के लिये एक समिति अरूण सिंह के नेतृत्व में
गठित कर दी गयी है। उसकी रिपोर्ट आते ही महाविद्यालय आईसीएआर के लिये आवेदन
करेगा। महिला छात्रावास छात्राओं को जल्द ही आवंटित किया जायेगा। छात्रों
के बैच का निर्धारण भी जल्द ही किया जायेगा। बता दें कि मंगलवार को लगभग
400 छात्र-छात्राओं ने कक्षा का बहिष्कार करते हुये महाविद्यालय के मुख्य
प्रवेश द्वार पर आकर बैठ गये और नारेबाजी करने लगे। आमरण अनशन पर कौतुक
उपाध्याय, अभिषेक त्रिपाठी, विशाल सिंह व बद्रीनाथ भारद्वाज रहे। इस अवसर
पर अभिषेक तिवारी, सूर्य प्रताप, शिवम् सिंह, सिद्धार्थ सिंह, आशुतोष
उपाध्याय, चित्रांशू शुक्ला, गौरव, हनी, पवन, अंश, कुंवर सहित तमाम लोग
उपस्थित रहे। अन्त में छात्र नेता प्रिंस जैसवार ने सभी के प्रति आभार
जताया।