चलाया जायेगा टीबी खोज रोग अभियान
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_163.html
जौनपुर । जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि जनपद में 10 से 23 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा जनपद में टी.बी. संभावित टारगेटेड आबादी वाले क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण करते हुए टी.बी. मरीजों की स्क्रीनिंग करने के साथ उनके बलगम की जांच तथा उपचार की सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराने हेतु सघन टीबी खोज रोग अभियान चलाया जायेगा। सघन टीबी खोज रोग अभियान के अंतर्गत् क्षेत्रों में 2 सप्ताह से ज्यादा खांसी, बुखार, रात में पसीना आना, वजन कम होना, भूख न लगना तथा बलगम में खून आने की शिकायत वाले व्यक्तियों को टीम द्वारा चिन्हित करते हुुए उनके बलगम की जांच नजदीकी माइक्रोस्कोपी केन्द्रों पर कराते हुए अतिशीघ्र उपचारित करके स्वस्थ्य किया जायेगा। इस अभियान के द्वारा टीबीके संक्रमण को कम करने में मदद मिलेगी। एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के अंतर्गत् जनपद की कुल आबादी 51 लाख के सापेक्ष 10 प्रतिशत टीबी संभावित आबादी की जनसंख्या के मध्य जनपद में कुल 255 टीमों तथा उन टीमों के कुशल पर्यवेक्षण हेतु लगाये गये कुल 51 पर्यवेक्षकों केे माध्यम से टी.बी. के मरीजों की स्क्रीनिंग का कार्य किया जायेगा। इस अभियान की व्यापक सफलता के लिये जनपद स्तर के एसीमओ. रैंक के सभी अधिकारियों सहित जनपद के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों के अधीक्षकोंध् प्रभारी चिकित्साधिकारियों तथा आर.एन.टी.सी.पी. के सुपरवाईजर्स के माध्यम से गहन मॉनीटरिंग का कार्य किया जायेगा। ए.सी.एफ. अभियान के दौरान जनपद के टी.बी. मरीजों के बलगम के जांच के लिये माइक्रोस्कोपी के अतिरिक्त डी.टी.सी. एवं स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज पर स्थापित सी.बी.नाट मशीनों का भी उपयोग किया जायेगा।