सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधा

जौनपुर। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्रता के पश्चात् भारत की एकजुटता के लिए पुरजोर तरीके से पूरी मजबूती के साथ काम किया। जिससे एक नए राष्ट्र का उदय हुआ। उक्त बातें पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह ने एकता दिवस के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी दौड़ के समापन के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि देश की एकता की रक्षा करने के समक्ष कई चुनौतियां स्पष्ट रूप से विद्यमान थीं। सरदार पटेल ने लाजवाब कौशल के साथ इन चुनौतियों का सामना करते हुए देश को एकता के सूत्र में बांधने के कार्य को पूरा किया और एकीकृत भारत के शिल्पकार के रूप में पहचान हासिल की। ऐसे में 31 अक्टूबर के दिन उनकी बहुमूल्य विरासत का जश्न मनाने के लिए देश उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाता है।    इसके पूर्व केरारवीर मन्दिर से  दौड़ प्रारम्भ होकर जोगियापुर होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुई।  

Related

news 1823304533802618944

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item