धूमधाम से मनाई गई गांधी और शास्त्री की जयंती

जौनपुर । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जौनपुर इकाई द्वारा वुधवार को चित्रगुप्त धर्मशाला रुहट्टा में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत के माटी के लाल महापुरुष लाल बहादुर शास्त्री .जी की 116 वी जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया ।और साथ मे  उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया समारोह की अध्यक्षता महासभा के जिला अध्यक्ष निलमडी श्रीवास्तव ने किया संचालन महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया ने किया।
मुख्य अतिथि डॉ मनमोहन श्रीवास्तव वरिष्ठ चिकित्सक ने सर्वप्रथम शास्त्री जी के प्रतिमा पर पुप्सञ्जली अर्पित किया और संबंधित करते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी देश के शान थे लाल बहादुर शास्त्री .....उन्होंने मां को कभी नहीं बताया था कि वे रेल मंत्री हैं।
उन्होंने अपनी मां को कहा था कि "मैं रेलवे में नौकरी करता हूं"।
एक बार शास्त्री जी किसी कार्यक्रम में रेलवे भवन में आए जब उनकी मां भी वहां पूछते पूछते पहुंची गई कि मेरा बेटा भी यहाँ आया है, वह भी रेलवे में नोकरी करता है।लोगों ने पूछा क्या नाम है जब उन्होंने नाम बताया तो सब चौंक गए " सुरक्षा अधिकारी बोले आप झूठ बोल रही है"।
पर वह बोली, "नहीं वह आए हैं"।
लोगों ने उन्हें लाल बहादुर शास्त्री जी के सामने ले जाकर पूछा," क्या वही है?"तो मां बोली "हां वह मेरा बेटा है"लोग मंत्री जी से दिखा कर बोले "क्या वह आपकी मां है"
तब शास्त्री जी ने अपनी मां को बुला कर अपने पास बिठाया और कुछ देर बाद घर भेज दिया।
तो पत्रकारों ने पूछा "आपने अपनी माँ के सामने भाषण क्यों नहीं दिया"तो वह बोले-
"मेरी मां को नहीं पता कि मैं मंत्री हूं। अगर उन्हें पता चल जाए तो वह लोगों की सिफारिश करने लगेगी और मैं मना भी नहीं कर पाऊंगा और उन्हें अहंकार भी हो जाएगा।"यह जवाब सुनकर सब सन्न रह गए ऐसे महान प्रधानमंत्री थे शास्त्री जी
विशिष्ट अतिथि कायस्थ कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार अस्थाना जी ने कहा कि शास्त्री जी ने ईमानदारी के रूप में काम करने की मिसाल पूरे विश्व में बनाई थी
जिलाध्यक्ष निलमडी श्रीवास्तव ने कहा कि शास्त्री जी ने विश्व व देश के साथ भारत माँ व कायस्थ समाज का भी नाम रोशन किया था प्रदेश सचिव कायस्थ महासभा राकेश श्रीवास्तव साधु ने कहा कि आज समाज को शास्त्री जी के पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है।
संरक्षक बजरंग प्रसाद श्रीवास्तव व कायस्थ महासभा व कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव डी ओ ने कहा कि शास्त्री जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए एक कार लोन पर लिया था जो उन्हें एक घंटे में मिल गया था तो उन्होंने बैंक अधिकारियों को नसीहत दी थी कि इसी तरह जनता को भी तुरंत लाभ मिला करे ।जयंती समारोह को कार्यक्रम संयोजक प्रशांत पंकज श्रीवास्तव डॉ जितेन्द्र मोहन श्रीवास्तव पंकज श्रीवास्तव हैप्पी नीरज श्रीवास्तव अंकित श्रीवास्तव पत्रकार डॉ अंजना श्रीवास्तव पूर्वांचल प्रभारी डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव महिला जिलाध्यक्ष डॉ ज्योत्सना श्रीवास्तव डॉ संजय श्रीवास्तव रवि श्रीवास्तव अमित श्रीवास्तव युवा जिलाध्यक्ष ने भी सम्बोधित करते हुए शास्त्री जी के जीवन पर व्यख्यान डाला।
जयंती समारोह में अनुराग श्रीवास्तव सिम्पू अर्पित आनंद श्रीवास्तव प्रदीप श्रीवास्तव एडवोकेट वीरेन्द्र कुमार सिन्हा एडवोकेट अभिषेक श्रीवास्तव सुलभ श्रीवास्तव अनुराग श्रीवास्तव राकेश श्रीवास्तव राज श्रीवास्तव हितेश श्रीवास्तव सुधीर कुमार श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव एडवोकेट ,गौरव श्रीवास्तव अनुपम श्रीवास्तव विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक नलनिश श्रीवास्तव डॉ नीलेश श्रीवास्तव राजेश श्रीवास्तव अमित श्रीवास्तव मोहन श्रीवास्तव सुमित अस्थाना कुँवर अस्थाना पंकज श्रीवास्तव हिमांशु श्रीवास्तव सहित अनेक चित्रांश बंधुओं ने निस्वार्थि,सच्चे, ईमानदार
स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिन 2 अक्टूबर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शास्त्री जी को अपना आदर्श मानकर कार्य करते रहने का संकल्प लिया और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जौनपुर ने संकल्प लिया की शास्त्री जी की एक प्रतिमा जौनपुर में स्थापित किये जाने का संकल्प लिया।

Related

news 5536370650681874178

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item