डकैतो का धावा , विरोध करने पर एक व्यक्ति को गोलियों से भूना

जौनपुर।हौसला बुलन्द डकैतो ने बीती रात जलालपुर थाना क्षेत्र के नत्थनपुर बाजार में एक सराफा समेत कई दुकानो का दरवाजा तोड़कर डाका डालने का प्रयास किया इस दरम्यान आवाज होने पर ग्रामीण जागकर बदमाशो से मोर्चा ले लिया अपने आपको घिरता देख
डकैतो ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए भाग निकले , डकैतो की गोली से घायल रामशंकर गुप्त को जिला अस्पताल लाया गया , डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है ।सूचना मिलते ही भारी पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंचकर बदमाशो की तलास में जुट गई है ।
 मामले की सूचना पर तमाम आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल पर 315 बोर के दो खोखे तथा लोहे की रॉड, मिले वेपन के आधार पर पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर रही है। मामले में संदेह पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार नत्थनपुर बाजार में रमाशंकर गुप्ता की किराने की दुकान है। उनके दुकान के बगल में उमाशंकर वर्मा की सराफा की दुकान है। रमाशंकर का घर दुकान से लगभग दो किलोमीटर दूर नत्थनपुर गांव में है। उमाशंकर जिला मुख्यालय के रासमंडल मोहल्ले में रहते हैं। प्रतिदिन घर से आकर सुबह दुकान खोलते थे और शाम होते ही घर वापस हो जाते थे। बुधवार को रात करीब 1:15 पर रमाशंकर तथा उमाशंकर के दुकान से ताला तोड़ने की आवाज सुनाई देने लगी। दुकान के सामने रहने वाले पड़ोसी डॉ राजेश कुमार तथा बृजेश कुमार की नींद खुल गई। दोनों पड़ोसियों ने आहट सुनते हुए फोन से रमाशंकर को सूचित किया। सूचना पर 1:30 के करीब रामाशंकर अपने पुत्र चंदन के साथ बाइक से दुकान के पास पहुंच गए। रामाशंकर का पुत्र चंदन तथा पड़ोसी राजेश दुकान के सामने वाले छोर पर  निगरानी में खड़े हो गए। रमाशंकर और बृजेश दुकान के बगल में स्थित गली से दुकान के पीछे तरफ घेराबंदी के लिए जाने लगे। गली में दुकान के पीछे एक डकैत असलहा लेकर निगरानी में खड़ा हुआ था। रमाशंकर तथा बृजेश को देखते हैं फौरन फायर झोंक दिया। गोली रामाशंकर के मुंह पर लग गयी। मौके पर ही छटपटा कर गिर गए। डकैत ने दूसरा राउंड फायर कर दिया। गोली आवास की आवाज सुनते ही चंदन,राजेश तथा बृजेश जान बचाने के लिए मौके से दूर भाग गए। थोड़ी देर बाद हंड्रेड को सूचना किए। पुलिस पहुंचने के बाद लोग मौके पर पहुंचे तो रमाशंकर खून से लथपथ होकर गिरे हुए थे। मौके से डकैत भाग चुके थे। जब छानबीन किया गया तो देखा गया रमाशंकर के दुकान का ताला न तोड़कर, उमाशंकर सर्राफा व्यवसाई की दुकान का ताला तोड़ा गया था। तिजोरी गिरी पड़ी हुई थी। उम्मीद जताया जारहा है कि तिजोरी को उठाकर ले जाने के फिराक में थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी केराकत, जलालपुर सहित तमाम थाने की ओर मौके पर पहुंच गए।

Related

crime 4351112235878229243

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item