सई नदी उफान पर ,गांवो में घुसा पानी
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_122.html
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र में सई नदी के बढ़े जलस्तर से नदी का पानी
निकटवर्ती इलाके में फैल गया है। क्षेत्र के महिमापुर गांव में बाढ़ से
ग्रसित ग्रामीण घरों के डूब जाने के बाद छत पर तिरपाल लगाकर रहने को विवश
हैं। पूरा कुनबा छत पर ही रात-दिन गुजर बसर कर रहा है।
गांव निवासी चंद्रभान ने बताया कि मेरा रिहायशी मड़हा पूरी तरह डूब चुका है। मैंनू ने कहा कि हफ्ते भर से अधिक समय से बाढ़ आने के बाद घर का सारा सामान भी पानी घुसने से खराब हो हो गया। परिवार को मजबूरी में घर की छत पर सहारा लेना पड़ा है। बारिश से बचने के लिए तिरपाल डाल रखा है, लेकिन प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट नहीं हो रहा है जिससे इन सभी को बाढ़ से राहत मिल सके।
गांव निवासी चंद्रभान ने बताया कि मेरा रिहायशी मड़हा पूरी तरह डूब चुका है। मैंनू ने कहा कि हफ्ते भर से अधिक समय से बाढ़ आने के बाद घर का सारा सामान भी पानी घुसने से खराब हो हो गया। परिवार को मजबूरी में घर की छत पर सहारा लेना पड़ा है। बारिश से बचने के लिए तिरपाल डाल रखा है, लेकिन प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट नहीं हो रहा है जिससे इन सभी को बाढ़ से राहत मिल सके।