महिला की मौत, झोला चिकित्सक पर मुकदमा

 जौनपुर। मछलीशहर कस्बे के निकट  निकामुद्दीनपुर गांव स्थित एक झोलाछाप चिकित्सक द्वारा महिला का आपरेषन कर दिया गया । इसके के बाद महिला की हालत खराब हो गई। इसके के बाद परिजन दो दिन  एक चिकित्सक यहां भर्ती किये। वहां पर हालात में सुधार न होने पर जिला मुख्यालय पर स्थित एक नर्सिंग होम लेकर गये जहां महिला का ऑपरेशन किया गया इसके बाद इलाज के दौरान सोमवार दोपहर महिला की मौत हो गई।   महिला का घर शव पहुँचने पर परिजन हाइवे पर जाम लगाने का प्रयास करने लगे जिसे देख   लोगों के समझाने पर परिजन शव लेकर झोलाछाप चिकित्सक के अस्पताल के बाहर शव रखकर चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन दिया।   कोतवाली पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन करना षुरू कर दिया। कोतवाली में तहरीर देकर पहाड़पुर गांव निवासी रतनलाल गुप्ता ने झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि 20 अक्टूबर को अपनी पुत्री रानी 25 वर्ष को गर्भावस्था के दौरान पेट दर्द होने की शिकायत पर इलाज करवाने नगर के निकामुद्दीनपुर स्थित आयुष पाली क्लीनिक लेकर गए थे। जहां महिला झोलाछाप चिकित्सक पुष्पा पटेल व उसके पति रामजीत पटेल ने बिना किसी प्रकार की जानकारी दिए मेरी बेटी का एबॉशन कर दिया। एबॉशन के दौरान झोलाछाप महिला चिकित्सक ने मेरी बेटी की बच्चेदानी फाड़ दी और आंत काट दी। एबॉशन के एक दिन बाद मेरी बेटी की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद हम पुनरू महिला चिकित्सक के पास लेकर गये लेकिन घबराने की बात न कहते हुए हमें नगर स्थित नगर स्थित सिद्दीकी अस्पताल ले जाकर भर्ती कर दिया जहां गलत इलाज के चलते मेरी बेटी की हालत और बिगड़ गई। हम किसी तरह अपनी बेटी को रेफर करवा कर जौनपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम लेकर आये जहां चिकित्सक द्वारा अल्ट्रासाण्ड कराने के बाद बताया गया कि एबॉर्शन के दौरान महिला की बच्चेदानी फट गयी और आंत कट गयी है। चिकित्सक ने हमारी बेटी का ऑपरेशन किया लेकिन हालत सुधरने बजाय और बिगड़ गई। जिसके बाद उसने हमें वाराणसी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भेज दिया जहां पर इलाज के दौरान उसकी सोमवार दोपहर मौत हो गई। पिता के अनुसार उन्होंने मृतका की शादी चार वर्ष पूर्व बक्शा थाने के नरी गांव निवासी लवलेश गुप्ता के साथ की थी। शादी के बाद महिला को दो वर्ष की एक पुत्री व चार माह का एक पुत्र हुआ था जो अब बिना मां के अनाथ हो गये है। मामले बाबत कोतवाल पर्व कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने चिकित्सक के खिलाफ गैर इरादतन मुकदमा दर्ज करने जानकारी दी। उन्होंने बताया चिकित्सक के रजिट्रेशन सहित उसके डिग्री की भी छानबीन की जा रही है। 

Related

news 1003043995679500210

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item