समस्याओं को निस्तारण गुणवत्तापूर्वक करें : आयुक्त

जौनपुर। आयुक्त वाराणसी मण्डल दीपक अग्रवाल, आईजी वाराणसी जोन विजय सिंह मीणा की उपस्थिति एवं जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में सदर तहसील का सम्पूर्ण समाधान दिवस कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ।
                      समाधान दिवस में आयुक्त वाराणसी मण्डल ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केवल समस्याओं के निस्तारण का प्रतिशत न बढ़ाएं बल्कि उनका निस्तारण गुणवत्तापूर्वक करें। एक बार शिकायत का निस्तारण होने के पश्चात फिर से वही शिकायत नहीं आनी चाहिए। निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण समय से करें। समस्याओं का निस्तारण सरसरी तौर पर न करें। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने अथवा गलत रिपोर्ट लगाने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। समाधान दिवस में कुल 90 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 13 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जमीन विवाद, रास्ता सम्बन्धी, आवास, राशन कार्ड जैसे विवादों की शिकायते पड़ी, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारित करने का निर्देश दिया।
  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि, मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व आर पी मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पांडेय, जिला विकास अधिकारी दयाराम सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 2712433915375552551

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item