यूपी में पूरी तरह जंगल राज,कानून व्यवस्था ध्वस्त

जौनपुर। जिला मुख्यालय पर सरदार सेना सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला प्रशासन को झांसी एवं बदायूं में हुये अप्रिय घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।  ज्ञापन सौपने के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहाँ कि सरदार सेना सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डां आर एस पटेल जी के निर्देश पर ज्ञापन सौंपा गया तथा ज्ञापन में तीन सूत्री मांग किया गया कि 1-हत्यारोंपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाय। 2- मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा दिया जाये। 3- मृतक के परिवार को एक सरकारी नौकरी दिया जाय।  ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में पूरी तरह जंगलराज कायम है कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई है आये दिन प्रदेश में लूट,हत्या,बलात्कार,चोरी,डकैती की घटनायें हो रही है वही जहाँ एक तरफ प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ कहते हैं कि यूपी अपराध मुक्त हो गया है वहीं दूसरी तरफ आये दिन अपराधों की ढेर लगी हुई है देखा जाय तो सोनभद्र नरसंहार जैसे तमाम अपराध हो रहे हैं योगी का प्रशासन खुद अपराध कर रहा है अभी हाल के बीते दिनों में झांसी में पुष्पेंद्र यादव की पुलिस के द्वारा हत्या कर दी गयी।  इसके बावजूद  मुख्यमंत्री योगी कहते हैं कि राम राज्य है इस घटना को देखकर तो कतई नहीं लगता की कोई और तरीके से प्रदेश में सरकार चल रही है इसी तरह की उत्तर प्रदेश प्रशासन की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है बदायूं में  बृजपाल मौर्य को प्रशासन ने लगभग 15 दिन तक बेवजह हिरासत में रखने के बाद पुलिस ने कारागार में ही हत्या कर दी जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश का शासन बेलगाम चल रहा है उत्तर प्रदेश में पूरी तरह जंगलराज बन चुका है क्या यही राम राज्य है इस प्रकार की घटनाओं से मानवता शर्मसार हो गई है राज्यपाल को नामित ज्ञापन सौंपने के दौरान मांग किया गया कि हत्या आरोपियों के ऊपर जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज हो तथा उनको तत्काल सजा का प्राविधान किया जाय इस अवसर पर आर सी पटेल,राजकुमार सिंह ,धर्मेन्द्र निषाद,अमर बहादुर चौहान,वृजेन्द्र कुमार,सुभाष प्रजापति,सोनू यादव, त्रिभुवन पटेल,राम लाल मौर्य,चन्दन कुमार मौर्य,कामता प्रसाद, राम सिंगार गौतम,अजय पटेल,राजेश यादव,रवि यादव,सभाजीत,समीर अहमद,इन्द्रेश कुमार आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related

news 5765547637241588085

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item