समय बहुमूल्य है इसका इस्तेमाल सही दिशा में करें - जिलाधिकारी
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_0.html
जौनपुर : टी0डी0 इंटर कॉलेज के मारकंडे सभाकक्ष में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम
संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अरविंद
मलप्पा बंगारी ने कहा कि आज दो महान विभूतियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी
एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है। उन्होंने दोनों
विभूतियों की विचारधाराओं एवं सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने के लिए
छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी छात्र मेहनत एवं
लगन से पढ़ाई करें। एक लक्ष्य निर्धारित करें तथा उसकी प्राप्ति के लिए
प्रयास करें। समय बहुमूल्य है इसका इस्तेमाल सही दिशा में करें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव ने बताया कि छात्रवृत्ति वितरण दो चरणों में 02 अक्टूबर 2019 तथा 26 जनवरी 2020 में किया जाना है। जिसके क्रम में आज अनुसूचित जाति के 2700, सामान्य वर्ग के 1300, अन्य पिछड़ा वर्ग के 7130 तथा अल्पसंख्यक के 333 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। शेष छात्राओं की छात्रवृत्ति धनराशि 26 जनवरी तक प्रेषित कर दी जाएगी।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य उपस्थित रहे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव ने बताया कि छात्रवृत्ति वितरण दो चरणों में 02 अक्टूबर 2019 तथा 26 जनवरी 2020 में किया जाना है। जिसके क्रम में आज अनुसूचित जाति के 2700, सामान्य वर्ग के 1300, अन्य पिछड़ा वर्ग के 7130 तथा अल्पसंख्यक के 333 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। शेष छात्राओं की छात्रवृत्ति धनराशि 26 जनवरी तक प्रेषित कर दी जाएगी।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य उपस्थित रहे।