समय बहुमूल्य है इसका इस्तेमाल सही दिशा में करें - जिलाधिकारी

जौनपुर : टी0डी0 इंटर कॉलेज के मारकंडे सभाकक्ष में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने कहा कि आज दो महान विभूतियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है। उन्होंने दोनों विभूतियों की विचारधाराओं एवं सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी छात्र मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करें। एक लक्ष्य निर्धारित करें तथा उसकी प्राप्ति के लिए प्रयास करें। समय बहुमूल्य है इसका इस्तेमाल सही दिशा में करें।
  जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव ने बताया कि छात्रवृत्ति वितरण दो चरणों में 02 अक्टूबर 2019 तथा 26 जनवरी 2020 में किया जाना है। जिसके क्रम में आज अनुसूचित जाति के 2700, सामान्य वर्ग के 1300, अन्य पिछड़ा वर्ग के 7130 तथा अल्पसंख्यक के 333 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। शेष छात्राओं की छात्रवृत्ति धनराशि 26 जनवरी तक प्रेषित कर दी जाएगी।
  इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य उपस्थित रहे।

Related

news 4715828866144354434

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item