92 किशोरियो को किया गया पौष्टिक आहार का पैकेट वितरण
https://www.shirazehind.com/2019/10/92.html
जौनपुर। मछलीशहर कस्बे में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय पर किशोरी बालिकाओ को एनिमिया मुक्त भारत योजना के तहत पौष्टिक खाद्य आहार का पैकेट वितरण 92 किशोरियो के मध्य किया गया। इस मौके पर आगनबाडी कार्यकत्री सहित मुख्य सेविकाए उपस्थित रही । गुरुवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय पर ढाई किलो चना ,एक किलो ज्वार, 500 ग्राम मसूर किशोरियों को दिया गया। इसका उद्देश्य किशोरी बालिकाओ को कुपोषण मुक्त बनाना है।एनीमिया मुक्त भारत का सपना साकार करने के लिए यह योजना चलाई जा रही है। किशोरियों को खाद्यान्न से साथ ही 500 ग्राम प्रति बालिका देशी घी का भी वितरण किया गया है । इस कार्यक्रम का लाभ उन किशोरिया को दिया गया है जो स्कूल नही जाती है । पौष्टिक आहार उपलब्ध कराकर उन्है कुपोषण से मुक्त करना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।इस मौके बाल विकास परियोजना अधिकारी दीपक चैबे, लिपिक कमल कुमार, मुख्यसेविका गीता राय, शान्ति ,मालती ,कमलावती, प्रमिला सहित तमाम आगनबांडी कार्यकर्त्री उपस्थित रही ।