मुकुट पूजा के साथ 81 साल पुरानी रामलीला शुरू

जौनपुर । श्रीरामलीला नाटक समिति के तत्वावधान में  81 वां रामलीला मंचन का कार्यक्रम वृहस्पतिवार की रात थानागद्दी बाजार के पुराने चौराहे पर मुकुट पूजा के साथ शुभारंभ किया गया।   नौ दिनों तक चलने वाला रामलीला   शुरू हो गया। जिसका समापन 18 अक्टूबर को होगा। जय श्रीराम के जयकारे के साथ जहाँ बाजार वासियो व दर्शको की याद ताजा हो गयी वही महज मुकुट पूजा में पदाधिकारियो,पात्रों व कार्यकर्ताओं ने शकल बनाने की शक्ति प्राप्त किये। इस श्रीरामलीला नाटक समिति थानागद्दी के रामलीला मंचन की शुरुआत   इक्क्यासी वर्ष पहले 1938 से नाऊपुर गांव निवासी नंदबहादुर उर्फ नंदकऊ सिंह ने किया था। आज पुराने पात्रों में राजाराम गुप्ता,स्वामीनाथ शुक्ला,मोहम्मद मजीद,मोहम्मद शाहमोहम्मद,दयाशंकर दुबे सहित सैकड़ों अब नही रहे। उसी परम्परा को निभाते हुए वर्तमान अध्यक्ष शिवव्रत पाठक के नेतृत्व में तीन दशक हो गया है। रामलीला के मंचन पर हिन्दू मुस्लिम बराबर के भागीदारी निभाते है।पूजा के कार्यक्रम में शशिधर मिश्र, माधवानंद शुक्ला अशोक मिश्रा,इकराम अली, मंगला प्रसाद आर्य,मनोज पाठक,संजय मिश्रा सुरेन्द्र पाठक रमाकांत और राजकुमार गौड़ मौजूद रहे।

Related

news 8870306446305551706

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item