वल्लभ भाई ने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र बनाया था

जौनपुर। सिरकोनी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नाथुपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मोत्सव राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। अवसर पर बच्चों द्वारा प्रभातफेरी,शपथ ग्रहण किया तथा सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित लोगो का मन मोह लिया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ल ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि जयंती 31 अक्टूबर को मनाई जाती है. सरदार वल्लभ भाई ने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र बनाया था. यही कारण है कि वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है. पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस 2014 में मनाया गया था. बता दें कि भारत का जो नक्शा ब्रिटिश शासन में खींचा गया था, उसकी 40 प्रतिशत भूमि इन देशी रियासतों के पास थी. आजादी के बाद इन रियासतों को भारत या पाकिस्तान में विलय या फिर स्वतंत्र रहने का विकल्प दिया गया था. सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता, चतुराई और डिप्लोमेसी की बदौलत इन रियासतों का भारत में विलय करवाया था। 

Related

news 5681142124961833829

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item