समाधगंज के 51 फिट ऊंचे पण्डाल में उमड़े श्रद्धालु
https://www.shirazehind.com/2019/10/51.html
जौनपुर। शारदीय नवरात्री पर समाधगंज बाजार स्थित जय मां शेरावाली दुर्गा समिति समाधगंज के तत्वाधान में इस साल भी युवा कार्यकर्ता सिन्टू अग्रहरि और सचिन गुप्ता ने 51 फिट ऊंचा भव्य पंडाल निर्माण कर ग्रामीणान्चल के पंडालो में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त बनाया। उक्त बातंे राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त, उच्च षिक्षा आयोग के सदस्य आरएन त्रिपाठी ने पंडाल पर दर्षन करने के पष्चात पंडाल पर उमड़ी भीड़ को दुर्गा माॅ कि महिमा पर प्रकाष डालते हुए कहा कि इलाहाबाद से मछलीश्षहर के बीच हर बाजारो में बने पंडाल में समाधगंज बाजार का पंडाल सच में भव्य पंडाल का रूप धारण कर श्रद्धालुओं की भीड दर्षाती है कि यह पंडाल वास्तव में आस्था का केन्द्र है। श्री त्रिपाठी ने पंडाल निर्माण करने वाले कार्यकर्ताओ को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि गांव गिराव में भी प्रतिभा की कमी नही है। केवल उन्हे तरासने कि जरूरत हैं । पंडाल पर प्रबन्धक डा0 रामलखन गुप्ता, डा0 मंगला गुरू और विनोद गुप्ता अध्यक्ष के साथ जय गुप्ता कैलाषनाथ व मुन्ना जायसवाल ने त्रिपाठी का स्वागत किया । समिति के अध्यक्ष सोनु गुप्ता, राजेष जायसवाल, आषिष जायसवाल, पंकज जायसवाल तथा राजन सिंह ,सुनील जायसवाल,विवके सिंह,मोटई,डब्लू,सिन्टू,षनि,कल्लू और आषिष चैरसिया के सहयोग से इलाहाबाद के कलाकारो द्वारा दिव्य झाँकी जागरण का कार्यक्रम रात्रि भर चलता रहा।