खड़ी ट्रक में बाइक टकराई, 3 घायलों में एक की गयी जान

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में सड़क पर खड़ी ट्रक में टकराने से मोटरसाइकिल सवार 3 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। सभी को उपचार हेतु स्थानीय राजकीय पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया तथा दो की हालत गम्भीर देख जिला चिकित्सालय भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के उसरहटा आजाद रेलवे फाटक के समीप बीती रात खुटहन थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी दरोगा सोनकर 28 वर्ष व बिट्टू 26 वर्ष अपने रिश्तेदार विजय शंकर 25 वर्ष निवासी घनघनवा थाना सरायख्वाजा को मोटरसाइकिल से पहुंचाने जा रहे थे। रास्ते में सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से मोटरसाइकिल सवार टकरा गये जिसके चलते तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दिया जिस पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल भेजवाया। यहां चिकित्सक ने विजय शंकर को मृत घोषित करते हुये शेष घायलों को बेहतर उपचार के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। उधर विजय शंकर की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Related

news 2797356167250666286

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item